Covid-19 in US: अमेरिका में फिर फूट रहा कोरोना बम, बच्चे भी काफी संख्या में हुए संक्रमित
अमेरिका में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटों के दौरान यहां पर एक लाख मामले सामने आए हैं। देश में आठ माह के दौरान कोरोना के नए मरीजों का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है। यूएस के डिपार्टमेंट आफ हेल्थ एंड ह्यूमन सर्विस के मुताबिक देश में डेल्टा वैरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में सामने आने वाले मामलों में इसका सबसे बड़ा हाथ है। हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक इसकी वजह से देश में कोरोना के मामले पिछले माह के मुकाबले दोगुना हो गए हैं।
हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक अमेरिका के उन राज्यों में डेल्टा वैरिएंट का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है जहां पर वैक्सीनेशन की रफ्तार काफी धीमी रही है। संक्रमण के दायरे में वही लोग आ रहे हैं जो अब तक वैक्सीनेट नहीं हो सके हैं। इसके अलावा देश के अस्पतालों में भर्ती होने वाले बच्चों की संख्या भी इस दौरान बढ़ी है। डिपार्टमेंट की जानकारी के मुताबिक करीब दो हजार बच्चे इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं। केलीफार्निया, फ्लोरिडा और टेक्सास में ही करीब 32 फीसद बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं।