वकील साहब से रेस्टोरेंट को सर्विस चार्ज लेना पड़ा महंगा
एडवोकेट मिन्टू भाटी मकौड़ा डिनर करने अपने दोस्तों के साथ सेक्टर 18 गार्डन गेलिरिया स्थित स्मोक फैक्ट्री रेस्टोरेंट पर गए वहां पर खाना खाने के बिल में सर्विस चार्ज के 988 ₹ जोड़ दिए गए। एडवोकेट मिन्टू भाटी द्वारा सर्विस चार्ज का सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का उल्लंघन बताकर सर्विस चार्ज देने से मना करने पर मैनेजर द्वारा जब सर्विस चार्ज नही हटाया गया तो एडवोकेट मिन्टू भाटी मकौड़ा द्वारा उपभोक्ता फोरम (CONSUMER FORUM) में परिवाद दायर किया गया. जिसमे फोरम द्वारा अपने आदेश में रेस्टोरेंट द्वारा सर्विस चार्ज लेना सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों को उल्लंघन मानते हुए सर्विस चार्ज के रूप में लिए 988 ₹ मय 6 प्रतिशत वार्षिक ब्याज , 5000 मानसिक उत्पीड़न व 1000 ₹ वाद व्यय के रूप के अधिवक्ता मिन्टू भाटी मकौड़ा को देने का आदेश दिया गया ।