आगामी 1 सितंबर से खोले जाएंगे प्राइमरी स्कूल, टीचरों को दी जाएगी ट्रेनिंग
ग्रेटर नोएडा : गौतमबुद्ध नगर के बीएसए डी के. सक्सेना ने बताया आगामी 1 सितंबर से खुलने जा रहे हैं। प्राइमरी स्कूल को लेकर बीएसए ने टीचरों को दी ट्रेनिंग व बच्चों के सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर तैयारी को लेकर की गई बातचीत, सोशल डिस्टेंसिंग व बच्चों की ट्रेनिंग के लिए बनाई गई कई टीमें। कोविड़ काल के एलगभग डेढ़ साल बाद खुलेंगे प्राइमरी छोटे बच्चों के स्कूल। टीचरों के लिए होगी बड़ी चुनौती।
प्राइमरी स्कूल 1 सितंबर से खुलने वाले हैं। कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत सभी स्कूल खोले जाएंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी डी.के सक्सेना ने बताया कि आगामी 1 सितंबर से प्राइमरी स्कूल पूरी तरीके से खुल जाएंगे। टीचरों के लिए लिए चुनौती होगी। क्योंकि मासूम बच्चों को इस महामारी में स्कूल में सुरक्षित रखना है। क्योंकि अभी कोविड-19 पूरी तरीके से खत्म नहीं हुई है। टीचरों को इसके लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। सोशल डिस्टेंसिंग मास्क हैंड वॉश बच्चों को कराया जाएगा। 2 गज की दूरी का पालन अवश्य किया जाएगा। और स्कूल में कितने प्रतिशत बच्चे आ रहे हैं। उसी के अकॉर्डिंग दो शिफ्टों में क्लास लगाई जाएगी। क्योंकि कुछ समय पहले ही 6 क्लास से लेकर 12वीं तक के स्कूल पहले ही खोले जा चुके हैं। अब डेढ़ साल बाद प्राइमरी स्कूल के बच्चों के लिए स्कूल खोले जाने हैं जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है।