₹3000 में एक बोतल पानी, ₹7500 में मिल रहा एक प्लेट चावल; काबुल एयरपोर्ट पर आफत में फंसी अफगानियों की जान
अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से ही चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल है। इस आस में कि कोई देश उन्हें शरण दे देगा, तालिबान के डर से विमान पर सवार होने के लिए लोग काबुल एयरपोर्ट की ओर भागे जा रहे हैं। अमेरिका समेत कई देश भी अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने की कोशिशों में जुटे हैं, मगर ऐसे हजारों लोग हैं जो अफगान से निकलने की उम्मीद लगाए हुए हैं। यही वजह है कि काबुल एयरपोर्ट पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है। अफरा-तफरी और डर के माहौल का किस तरह फायदा उठाया जा रहा है, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि वहां एयरपोर्ट के पास एक बोतल पानी की कीमत हजारों रुपए में है।
अफगानिस्तान से निकलने को बेताब लोग काबुल एयरपोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में मौजूद हैं। जिसे जहां जगह मिल रहा है, वहीं बैठ कर अपनी बारी का इंतजार कर रहा है। इसका नतीजा यह है कि वहां खाने और पीने के सामान आसमान छूते दाम में मिल रहे हैं। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, एक अफगानी नागरिक ने कहा कि भोजन और पानी अत्यधिक कीमतों पर बिक रहे हैं। एक तरह से देखा जाए तो अफगानों पर दोहरा मार पड़ रहा है। एक ओर तालिबान जुल्म ढा रहा है तो दूसरी ओर महंगाई मार रहा है।
अफगान नागरिक फजल-उर-रहमान ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि काबुल एयरपोर्ट पर पानी की एक बोतल 40 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 3 हजार रुपए (2,964.81) और एक प्लेट चावल 100 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 7500 रुपए में बिक रही है। हैरानी की बात है कि ये सामान सिर्फ डॉलर में ही बेचे जा रहे हैं न कि अफगानी करेंसी में। अगर कोई पानी की बोतल या खाना खरीदना चाहे तो उसे अमेरिकी डॉलर में भी भुगतान करना होगा, न कि अफगानी करेंसी में।
फजल आगे बताते हैं कि यहां चीजें इतने महंगे दाम में मिल रहे हैं कि यह आम आदमी की पहुंच से बाहर है। एक अन्य अफगान नागरिक अब्दुल रज्जाक ने कहा कि यहां लोगों की भारी भीड़ है और लोगों की भीड़ के कारण महिलाएं और बच्चे दयनीय स्थिति में हैं। फिलहाल, किसी तरह लोग यहां मौजूद हैं। लोगों की हालत खराब होती जा रही है। बता दें कि अफगानिस्तान से निकलने को लोग इस कदर बेताब हैं कि वह कचरे और गंदे पानी का लिहाज भी नहीं कर रहे हैं और वहां बैठ घंटों अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। स्थानीय मीडिया के वीडियो फ़ुटेज में काबुल एयरपोर्ट पर एक कंक्रीट बैरियर के पीछे एक बड़ी भीड़ दिखाई दे रही है जो कांटेदार तार से घिरी हुई है।