नोएडा ग्रामीण के नवनियुक्त अध्यक्ष महेंद्र यादव का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
समाजवादी पार्टी नोएडा ग्रामीण के नवनियुक्त अध्यक्ष महेन्द्र यादव का नोएडा आगमन पर डीएनडी पर कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं व ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया। महेंद्र यादव के अध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं में पूरा जोश दिखा। इस दौरान कार्यकर्ता ढोल की थाप पर थिरकते दिखे। सर्फाबाद गांव निवासी महेंद्र यादव कई वर्षों से समाजवादी पार्टी के लिए सक्रियता से कार्य कर रहे हैं। डीएनडी से काफिला टेलीफोन एक्सचेंज, सेक्टर 8,9,10, 12,22, होशियार पुर होता हुआ सेक्टर 73 स्थित सर्फाबाद गांव पहुंचा । इस दौरान जगह जगह कार्यकर्ताओं द्वारा नवनियुक्त अध्यक्ष का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष महेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है उसका पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करूंगा। पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं का पूरा मान सम्मान रखा जाएगा और उन्हें कार्यकारिणी में भी स्थान दिया जाएगा। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करना मेरी प्राथमिकता होगी।
इस अवसर पर पूर्व जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे, देवेंद्र अवाना,फूल सिंह नंबरदार, भरत प्रधान, , पूर्व महानगर अध्यक्ष राकेश यादव, पूर्व महानगर अध्यक्ष सूबे यादव,बबलू चौहान, सैयद आफाक, देवेंद्र गुर्जर, लखन यादव, संजय त्यागी, वीरपाल अवाना,मुकेश प्रधान,भीष्म यादव, नवीन भाटी, सुभाष भाटी, टीटू यादव , विकी तंवर, सन्नी गुर्जर, नरेंद्र शर्मा, सतपाल यादव, मनोज प्रजापति,हीरालाल यादव,सुरेंद्र गौतम, मोहम्मद नौशाद, अमित भाटी, रणवीर चौधरी, नवीन यादव, अच्छे मियां, साहिल खान, मोहम्मद तस्लीम, मुमताज आलम, निजामुद्दीन अब्बासी, बिल्लू अवाना, विकास यादव, प्रिंस यादव, राहुल अवाना, पुष्पेंद्र यादव, अनिल पाल, सतवीर गौतम, प्रकाश भाटी, शिवम यादव, रामवीर यादव, कुलदीप यादव, शिब्बत पहलवान, चंदन यादव,केपी गुर्जर, दिनेश अवाना,शकील अहमद, मनोज चौहान, विक्रम पहलवान, धर्मवीर पहलवान, धनपाल यादव, कमल सिंह गौतम सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।