गाजियाबाद: नौवीं मंजिल पर खेलते वक्त रेलिंग के जाल में फंसा डॉगी, निकालने गई बच्ची गिरी नीचे, दोनों की मौत
गाजियाबाद के गोविंदपुरम के गौर होम्स में एक ऐसी दर्दनाक घटना सामने आई है जिससे हर कोई सदमे में है। दरअसल यहां बुधवार दिन में एक 12 साल की बच्ची की 9वीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बच्ची अपने डॉगी के साथ नौवीं मंजिल पर स्थित अपने घर में खेल रही थी। खेलते खेलते बच्ची का डॉगी रेलिंग के जाल में फंस गया। बच्ची डॉगी को निकालने के चक्कर में नीचे गिर गई। उसके साथ ही उसका डॉगी भी नीचे गिर गया और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
बच्ची की पहचान ज्योत्सना शर्मा पुत्री ललित शर्मा के रूप में हुई है। ज्योत्सना सातवीं कक्षा की छात्रा थी। दोपहर करीब 12:15 बजे वह डॉगी के साथ खेल रही थी। डॉगी रेलिंग की जाल में फंस गया। उसे निकालने के चक्कर में वह और डॉगी दोनों नीचे आगे गिरे।