KBC 13: 1 करोड़ के सवाल पर पहुंचीं दृष्टिहीन महिला कंटेस्टेंट
नई दिल्ली। केबीसी का 13वां सीज़न 23 अगस्त से ही शुरू हुआ है और हाल ही में सोनी टीवी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो जारी कर दिया है जिसमें एक महिला 1 करोड़ के प्रश्न तक पहुंचती दिख रही हैं। और काबिल-ए-तारीफ बात ये है कि ये महिला दृष्टिहीन हैं जो इतनी जबरदस्त खेली हैं कि 1 करोड़ तक पहुंच गईं।
अमिताभ बच्चन, हिमानी बुंदेला नाम की महिला के साथ स्टेज पर एंट्री करते दिख रहे हैं। इस दौरान बिग बी ने महिला के हाथ पकड़ रखा है, इसके बाद बिग बी बताते हैं हिमानी जी दृष्टिहीन हैं और फिर प्रोमो में अमिताभ सीधे 1 करोड़ रुपए का प्रश्न पूछते दिख रहे हैं। हालांकि वो सवाल क्या है और क्या हिमानी 1 करोड़ के सवाल का सही जवाब दे पाएंगी ये प्रोमो में नहीं दिखाया गया है।