गौतम विश्वविद्यालय में प्रवेश उत्सव एवं कैरियर काउंसलिंग शुरू
अब तक सम्पन्न हुई प्रवेशोत्सव एवं काउन्सलिंग के तहत लगभग 500 छात्र-छात्रों ने प्रवेश ले लिया है और आज की प्रवेशोत्सव एवं काउंसलिंग जो कभी संतोषप्रद रहा और विश्वविद्यालय प्रशासन को उम्मीद है कि आज की प्रक्रिया और अगले दो दिन होने वाली काउंसलिंग के बाद विश्वविद्यालय में इस शैक्षणिक सत्र में 1000 की संख्या को पार कर जाएँगे।
पीएचडी और एमफिल की लगभग 75 सीटों का परिणाम सितम्बर महीने के पहले सप्ताह में जारी की जाएगी और बाक़ी बचे विषयों की दूसरी काउंसलिंग भी सितम्बर के पहले सप्ताह में दोबारा शुरू होगी। अब तक की काउन्सलिंग और आगे होने वाली काउंसलिंग को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन को पिछले वर्ष की भाँति ही लगभग 1700 की संख्या को पार करने की उम्मीद कर रहे हैं।
बौद्ध अध्ययन विभाग के लिए नामांकन कल होनी है और अब तक विदेशी छात्रों का रुझान हाल फिलहाल के दिनों में थोड़ी बढी है। इस शैक्षणिक सत्र में तीन नए देशों से विदेशी छात्रों के आना सुनिश्चित हो चुकी हैं। वे देश हैं ताइवान, भूटान और रोमानिया। इसके अलावा वीयट्नाम, म्यांमार, श्रीलंका, थाईलैंड, कम्बोडिया, लाओस, इत्यादि देशों से विदेशी छात्रों के आने की उम्मीद है लेकिन यह सब कोविड महामारी और उससे सम्बंधित यात्रा प्रतिबंध और उसमें होनेवाली छूट पर निर्भर करती है।