वरिष्ठ मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमित गुप्ता डायबिटीज एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित
ग्रेटर नोएडा के वरिष्ठ मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमित गुप्ता को डायबिटीज एजुकेशन अवेयरनेस रीच अकादमी ने आंध्र प्रदेश के तिरुपति में डायबिटीज एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया.। उन्हें यह सम्मान स्वास्थ्य और मधुमेह के छेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदान किया । समारोह के मुख्य अतिथि आंध्र प्रदेश सरकार में मंत्री डॉ. पेडिरेड्डी रामचन्द्र रेड्डी ओर विशिष्ट अतिथि डॉ बंशी साबू , डॉ शशांक जोशी, डॉ जयप्रकाश साई एवं डॉ कृष्णा प्रशांति के द्वारा यह सम्मान दिया गया।
डॉ. अमित गुप्ता ग्रेटर नोएडा स्थित सेंटर फॉर डायबिटीज केयर के डायरेक्टर है. इसी वर्ष उन्हें अमेरिकन डायबिटीज एसोसिएशन ने अपने एडवाइजरी बोर्ड का सदस्य भी नियुक्त किया है। डॉक्टर अमित गुप्ता मधुमेह जागरूकता के लिए एक दशक से लगातार प्रयास कर रहें है. डाॅ. अमित गुप्ता अमेरिकन कॉलेज ओफ़ एंडोकरिनो लोगिस्ट की डायबिटीज रिसोर्स सेंटर कमेटी के भी सदस्य है. वह रीसर्च सॉसाययटी फ़ोर स्टडी ओफ़ डाइअबीटीज़ इन इंडिया की सोशल मीडिया कमेटी एवं उत्तर प्रदेश डायबिटीज एसोसिएशन के गवर्निंग बॉडी के सदस्य भी है।
डॉ. अमित गुप्ता आरएसएसडीआई के डिफ़ीट डाइअबीटीज़ अभियान की नैशनल टास्क फ़ोर्स कमेटी के सदस्य भी है। विगत कुछ वर्षों में उन्हें नेशनल हेल्थ अवार्ड, टाइम्स ऑफ़ इंडिया हेल्थ icon अवार्ड , डायबिटीज अवेयरनेस इनिशिएटिव अवार्ड, पद्माकर त्रिपाठी यंग साइंटिस्ट अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।