किशोर के साथ कुकर्म ,पांच के खिलाफ कुकर्म का मामला दर्ज
किशोर के साथ कुकर्म ,पांच के खिलाफ कुकर्म का मामला दर्ज
दनकौर(खालिद सैफी):दनकौर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दादूपुर गांव में किशोर के साथ कुकर्म का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित की माता की तहरीर के आधार पर 5 लोगों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। दादूपुर गांव निवासी एक पीड़िता ने बताया कि उसका 22वर्षीय पुत्र गाँव के ही खेड़ा गेट पर स्थित मन्दिर गया था तो वही गांव के ही रहने वाले ललित नितिन सनी उर्फ तोता रोहित और प्रिंस आदि ने उसके पुत्र को रोका और उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की ।किसी तरह से पीड़िता का पुत्र जान बचाकर भागा तो ललित व नितिन ने मेरे पुत्र को पकड़ा और उसके साथ कुकर्म की वारदात को अंजाम दिया। जब किसी तरह से उनके चुंगल से छूट कर आया तो रोते-रोते अपनी माता को पूरी घटना की जानकारी दी ।तो पीड़िता ने दनकौर कोतवाली में पांच के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की ।दनकौर कोतवाली पुलिस ने बताया कि दादूपुर गांव निवासी एक महिला की तहरीर पर पांच के खिलाफ कुकर्म करने व मारपीट की घटना को लेकर मुकदमा दर्ज कराया है । वही पुलिस मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा