विश्व उद्यमी दिवस पर आईआईएमटी में वेबिनार का आयोजन
विश्व उद्यमी दिवस के अवसर पर आईआईएमटी कॉलेज ऑफ मेनेजमेंट में विश्व उद्यमी दिवस पर वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार में असिस्टेंट सेक्रेटरी जनरल, एशोचेम अजय शर्मा मुख्य अतिथि रहे। प्रौद्योगिकीय उद्यमिता पर अजय शर्मा ने कहा कि सामाजिक और आर्थिक “सशक्तीकरण” में उद्यमिता प्रमुख भूमिका निभाने जा रही है। नवाचार और तकनीकिकरण में उद्यमिता के क्षेत्र और प्रभाव को बढ़ाया है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार भी इस दिशा में सक्रिय भूमिका निभा रही है। उद्यमियों कौशल विकास के लिए नय अवसर प्रदान कर रही है। हाल ही में पीएम मोदी ने पौने दो हजार करोड़ की राशि इस क्षेत्र को प्रदान की है। दूसरी तरफ वेबिनार में अटल बिहारी बाजपेई स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर राजीव सिजारिया मुख्य वक्ता रहे। उन्होंने कहा कि नई बाधाएं भी सामने आ रही हैं और इनसे निबटने में सभी क्षेत्रों को अपनी भूमिका निभानी होगी। पढ़ाई का उद्देश्य सिर्फ नौकरी पाना नहीं होना चाहिए। नई शिक्षा नीति इसी दिशा में एक प्रयास है। जहां छात्रों के कौशल विकास पर जोर दिया जा रहा है। संगोष्ठी में मेनेजमेंट के डॉयरेक्टर अभिन्न बख्सी भटनागर ने भी अपने विचार इस दौरान रखे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अनिल निगम द्वारा की गई। साथ ही वेबिनार का संयोजक की भूमिका एचओडी अमित शर्मा और नीरज पवार ने निभाई। इनके अलावा मेनेजमेंट के डीन डॉ. अंशुल शर्मा और ईडी सेल की चेयरमेन डॉ विभा सिंह ने वेबिनार में अपने विचार रखे।