तेज बारिश से जलभराव होते ही सड़कों पर उतरे प्राधिकरण के अधिकारी, अगर कहीं पर जलभराव दिखे तो प्राधिकरण के इस नंबर पर करें कॉल

  • पंप लगाकर जगह-जगह सड़कों से की पानी की निकासी
  • दोपहर तक अधिकांश जगह से रुका हुआ पानी निकाला

ग्रेटर नोएडा। शुक्रवार देर रात से शनिवार सुबह तक तेज बारिश के चलते ग्रेटर नोएडा में कुछ जगह पानी रुकने की सूचना मिली, जिस पर प्राधिकरण के परियोजना विभाग के सभी इंजीनियर सड़कों पर उतर आए और जहां भी जलभराव दिखा, वहां पंप लगाकर पानी की निकासी करा दी। शनिवार दोपहर तक अधिकांश जगहों से पानी की निकासी कर दी गई।

तेज बारिश के दौरान पानी निकासी में जुटी प्राधिकरण की टीम

तेज बारिश को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने सभी इंजीनियरों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए। शनिवार सुबह से ही इंजीनियरिंग विभाग के सभी अधिकारी अपने-अपने एरिया पर नजर रखे हुए थे। जैसे ही कहीं से जलभराव की सूचना मिली, वहां पंप की मदद से पानी की निकासी करा दी गई। सेक्टर डेल्टा टू में जलभराव की जानकारी मिलते ही टीम मौके पर पहुंच गई और पानी की निकासी करा दी। महिला उद्यमी पार्क में सड़क पर भरे पानी की पंप लगाकर निकासी कर दी गई। इसी तरह कासना में जलभराव की निकासी के लिए प्राधिकरण की टीम लगी रही। दोपहर तक वहां से भी पानी की निकासी हो गई। सेक्टर ईकोटेक थ्री में फायर स्टेशन के पास सड़क पर पानी भरा हुआ था। इसकी सूचना मिलते ही प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची और पंप लगाकर जलभराव की समस्या को दूर कर दिया। बिलासपुर-सिकंद्राबाद रोड पर पानी जमा होने की शिकायत मिली। यह रोड लोक निर्माण विभाग की है। उनके अधिकारियों को सूचना दे दी गई। इसके स्थाई समाधान करने को कहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक आरके अरोड़ा ने शहरवासियों से अपील की है कि अगर कहीं पर जलभराव दिखे तो प्राधिकरण के कॉल सेंटर नंबर 0120-2336046, 47 48 व 49 पर कॉल करके जानकारी दे दें। उसे ठीक कर दिया जाएगा। अगले दो दिन बारिश की संभावना को देखते हुए सीईओ नरेंद्र भूषण ने सभी इंजीनियरों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जलभराव वाले जगहों को चिंहित कर स्थायी समाधान निकालने के निर्देश दिए है। बता दें, कि किसी भी शहर में ड्रेनेज सिस्टम मौसम विभाग से औसत बारिश के अनुमान पर तैयार किया जाता है। तेज बारिश होने पर जल निकासी में थोड़ा समय लगता है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण तेज बारिश होने पर जल निकासी के लिए पंप तैयार रखता है और जहां भी सूचना मिलती है तत्काल वहां से जल निकासी करा देता है।

यह भी देखे:-

एक्शन में आबकारी विभाग , अवैध शराब और ओवर रेटिंग को लेकर चलाया गया बड़ा अभियान, ताबड़तोड़ छापा
प्रजापति समाज का उत्थान करने के लिए माटी कला बोर्ड कटिबद्ध है: ओ.पी गोला
शिक्षक दिवस पर आम आदमी पार्टी ने शिक्षकों के हक़ में आवाज की बुलंद   
जीएसटी में पंजीयन बढोत्‍तरी, समाधान योजना एवं दुर्घटना बीमा योजना के प्राविधानों से व्‍यापारियों को ...
अखिल भारतीय गुर्जर संस्कृति शोध संस्थान  में  लाइब्रेरी का शुभारम्भ
अमेठी हेल्प डेस्क द्वारा आयोजित मुफ़्त करियर काउन्सलिंग वर्कशॉप में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्...
Tata Sons इस कंपनी में ले रहा बड़ी हिस्‍सेदारी, 1000 करोड़ से ऊपर की है डील
हुकुम सिंह भारती बने बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के जिलाध्यक्ष
ग्रेटर नोएडा में रोटरी क्लब के सहयोग से सौंपा गया मोक्षधाम को वाहन
देवभूमि उत्‍तराखंड से मेरे जीवन को मिली अलग दिशा- प्रधानमंत्री मोदी, आक्सीजन प्लांट का किया उद्घाटन
अनियंत्रित होकर कार डिवाइडर से टकराई, काम में सवार कोच समेत  7 छात्र घायल 
जीएनआईओटी में एबीवीपी का जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन
पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल , गरीब व्यक्ति/बच्चे भूख (खाने की सामग्री न होने) पर डायल करें 112
जेवर एयरपोर्ट : देश का होगा सबसे बड़ा एयरपोर्ट, दो से छह रनवे को मिली मंजूरी
वंदना मीडिया अवॉर्ड समारोह में मीडिया इंडस्ट्री और शैक्षिक जगत के बीच दूरी पर हुई चर्चा
"एक शाम देश के नाम" कार्यक्रम में बच्चे करेंगे प्रतिभा का प्रदर्शन