दिल्ली-यूपी सहित देश के कई राज्यों में आज होगी झमाझम बारिश
नई दिल्ली। Today Rain Alert: मानसून एक बार फिर से एक्टिव हो चुका है। यानी उत्तर भारत के लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। आज सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने बीते दिन ही भविष्यवाणी करते हुए बताया था कि दिल्ली-एनसीआर सहित पहाड़ी इलाकों में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो जाएगा।
उत्तराखंड सहित देश के अधिकतर राज्य पहले ही भारी बारिश के चलते बाढ़ और भूस्खलन का सामना कर चुके हैं। ऐसे में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की तरफ से ऐसे राज्यों के लिए येलो और आरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं अगर मौसम के ताजा अपडेट की बात करें तो अगले कुछ घंटों में यूपी के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।
इन राज्यों में 21 अगस्त तक होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग स्थानों पर 21 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। इतना ही नहीं, बिहार में भी बारिश का मौसम बना हुई है और अलग-अलग इलाकों में बीते कुछ दिनों से हर दिन बारिश दर्ज हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश में 20- 21 अगस्त तक बारिश होने का अनुमान है। वहीं बिहार के कुछ स्थानों पर 20- 22 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है।