रोजगार ही रोज़गार : अगले 5 साल मे 20 लाख नए रोज़गार, जानें कहाँ?
नई दिल्ली, पीटीआइ। केरल अगले पांच वर्षों में 20 लाख लोगों को नौकरी देगा। राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के मुख्य प्रधान सचिव डॉ के एम अब्राहम ने कहा है कि इस सरकार के सत्ता में आने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों के अनुसार ज्ञान समाज के निर्माण के लिए रणनीतिक पत्र तैयार किया गया था। इस सप्ताह की शुरुआत में उन्होंने कहा कि सरकार के केरल ज्ञान अर्थव्यवस्था मिशन का उद्देश्य उच्च शिक्षा संस्थानों में छात्रों को कौशल प्रशिक्षण देना और उन्हें बदलते समय के अनुकूल बनाना है।
अब्राहम ने कहा कि इस योजना में विदेश में अपनी नौकरी गंवाने वाले यहां पढ़ाई पूरी करने वाले और रोजगार पाने में सक्षम नहीं होने वाले और स्कूल छोड़ने वाले लोगों को शामिल किया जाएगा। इस परियोजना पर पांच वर्षों में लगभग 6,000 करोड़ रुपये खर्च होने की उम्मीद है।
अब्राहम ने कहा, केरल नॉलेज इकोनॉमी मिशन के तहत डिजिटल वर्कफोर्स मैनेजमेंट सिस्टम (DWMS) स्थापित किया जाएगा। यह एक विशाल मंच होगा जिसमें नियोक्ता, नौकरी चाहने वाले और विभिन्न तरह के प्रशिक्षक शामिल होंगे। निजी क्षेत्र में विशाल रोजगार प्लेटफॉर्म जैसे कि मॉन्स्टर डॉट कॉम और फ्रीलांसर डॉट कॉम पहले से ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम कर रहे हैं। केरल एक नए रोजगार मंच के लिए ऐसी वैश्विक एजेंसियों की मदद और सहयोग मांगेगा।
उन्होंने कहा कि DWMS निजी क्षेत्र का विकल्प नहीं है, बल्कि उन लोगों को शामिल करके अवसरों का लोकतंत्रीकरण करना है जिनकी निजी क्षेत्र तक पहुंच नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि ज्ञान समाज का महान विचार जन योजना के बाद केरल में होने वाले सबसे बड़े सामाजिक परिवर्तन का रास्ता बनेगा। इस संबंध में व्यापक रणनीतिक पत्र केरल विकास और नवाचार सामरिक परिषद (के-डीआईएससी) की ओर से विभिन्न एजेंसियों की मदद से तैयार किया गया था। अब्राहम ने कहा कि इस रणनीतिक पत्र के डिटेल पर केरल के लोगों के सभी वर्गों द्वारा चर्चा और अध्ययन किया जाएगा।