अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन बदमाश गिरफ्तार, चोरी की बारह बाइक बरामद

नोएडा पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने फेज-2 कोतवाली क्षेत्र स्थित सेक्टर-90 के टी प्वाइंट से वाहन चेकिंग के अंतरराज्यीय तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये बदमाशों के कब्जे से फर्जी नंबर प्लेट लगी चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। जब बदमाशों से पूछताछ की गई तो उनकी निशानदेही पर सेक्टर-85 में छुपा कर रखी हुई 11 और मोटरसाइकिल बरामद की गई. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस की गिरफ्त में चोरी की मोटरसाइकिलो के साथ खड़े रुपेंद्र, सुमित और अनूप को कोतवाली फेज-2 पुलिस ने सेक्टर-90 स्थित टी प्वाइंट से गिरफ्तार किया. एडीशनल डीसीपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पुलिस रात करीब 10 बजे क्षेत्र में गश्त कर रही थी तभी बाइक पर सवार होकर तीन संदिग्ध आए। पुलिस ने तीनों को रोककर बाइक के दस्तावेज मांगे तो वह पेश नहीं कर सके। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी चोरी की बाइक पर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे। आरोपी जिस बाइक पर घूम रहे थे, वह सेक्टर 39 चोरी की गई थी। इस पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों की निशानदेही पर सेक्टर-85 से चोरी की 11 और बाइक बरामद की। पुलिस ने बचने के लिए आरोपियों ने बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगा रखी थी। पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी अंतरराज्यीय गिरोह के चोर हैं. वे दिल्ली, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बाइक चोरी करते थे. देहात क्षेत्र में चोरी की मोटरसाइकिल को नंबर प्लेट बदलकर इन्हें सस्ते दामों पर बेच देते हैं. पुलिस ने आरोपियों से उनके अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी मिली है। उनकी तलाश में भी छापेमारी की जा रही है।

यह भी देखे:-

ग्रेटर नोएडा : बुजुर्ग ने की फांसी लगाकर की खुदकुशी
नोएडा में दो की निर्मम हत्या से मचा हड़कंप
लोन दिलाने का काम करने करोड़ों की ठगी, 33 युवक -युवती गिरफ्तार , मालिक फरार
रिश्ते का कत्ल, पति निकला कातिल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
एटीएम कार्ड चोरी करके खाते से निकाली रकम
दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, लूट की मोबाईल फ़ोन मोटरसाईकिल बरामद
बड़ी कार्यवाही: अवैध हुक्का बार पर सिटी मजिस्ट्रेट का छापा, आठ गिरफ्तार
यातायात पुलिस के दरोगा पर घातक हमला करने वाले दो गिरफ्तार
छुपकर पटाखा बेच रहा एक दुकानदार गिरफ्तार, लाखों के पटाखे बरामद
पुलिस के सामने गाडी छोड़ भागे बदमाश
शातिर बदमाश से मारुति ब्रेजा कार बरामद
उद्यमी से प्रैंक करना पड़ा भारी आरोपी गिरफ्तारः
बिसरख पुलिस ने वाहन चोर को किया गिरफ्तार
शिव मंदिर से दानपात्र चोरी
अलीगढ़ में ज्वेलरी की दूकान लूटने वाले तीन बदमाश नोएडा पुलिस के एनकाउंटर में घायल
कोर्ट के आदेश पर कंपनी के पार्टनर के खिलाफ मामला दर्ज