ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की जनसुनवाई में 23 शिकायतें दर्ज, छह निपटीं
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की गई, जिसमें 6 फीसदी आवासीय भूखंड, भूलेख विभाग, नियोजन विभाग, निर्मित भवन, आईटी, बिल्डर और प्रोजेक्ट विभाग से जुड़ी कुल 23 शिकायतें दर्ज हुईं। इनमें से 6 शिकायतों का निपटारा कर दिया गया। कई शिकायतें नीतिगत निर्णयों से जुड़ी हुई हैं। उनका निपटारा नियमानुसार शीघ्र करने का आश्वासन दिया गया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने संबंधित विभागों को लंबित शिकायतें शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए हैं। जन सुनवाई के दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी सचिन कुमार सिंह, ओएसडी (उद्योग) शिव प्रताप शुक्ला, ओएसडी (बिल्डर) संतोष कुमार, सहायक प्रबंधक प्रॉपर्टी केके यादव, सहायक प्रबंधक स्मिता सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे और दर्ज शिकायतों का निस्तारण किया।