गौतमबुद्ध नगर : राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कल 17 सितम्बर को होगा
गेटर नोएडा : कल 17 सितम्बर 2017 को जिला जज के नेतृत्व में पूरे जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होने जा रहा है। इस सम्बन्ध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नीलू मैनवाल ने जानकारी देते हुये बताया कि आयोजित होने वाली लोक अदालत में आपसी सहमति के आधार पर पारिवारिक वाद, मोटरयान दुर्घटना प्रतिकर वाद, शमनीय आपराधिक वाद, दीवानी वाद, राजस्व वाद, चकबंदी वाद, भारतीय उत्तराधिकारी अधिनियम के वाद, एनआईटी एक्ट के वाद, प्रि लिटीनेशन के मामलें, पानी व बिजली के वाद, बाट तथा माप अधिनियम के वाद एवं अन्य प्रकृति के वादों का निस्तारण किया जायेगा।
उन्होंने आयोजित लोक अदालत को जनपद में सफल बनाने के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपनी विभागीय तैयारियॉ पूर्ण करने की कार्यवाही समय रहते कर ली जाये, ताकि राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर अधिक से अधिक वादों का निस्तारण संभव हो सकें।