इसी माह आएगी इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप में औद्योगिक योजना, ग्रेनो प्राधिकरण के सीईओ ने टाउनशिप का लिया जायजा
- हायर कंपनी में सीईओ ने किए पौधरोपण, ग्रीनरी बढ़ाने पर जोर
ग्रेटर नोएडा। दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की (डीएमआईसी) की इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप में औद्योगिक भूखंड योजना जल्द लांच होने जा रही है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण ने बृहस्पतिवार को इसका निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हायर कंपनी की साइट को भी देखा। वहां कंपनी की तरफ से प्रस्तावित पौधरोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सीईओ ने टाउनशिप में ग्रीनरी को और विकसित करने के निर्देश दिए।
दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (डीएमआईसी) और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के संयुक्त उपक्रम इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप ग्रेटर नोएडा लिमिटेड (आईआईटीजीएनएल) की तरफ से करीब 750 एकड़ में इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप बसाई जा रही है। इस टाउनशिप में पांच बड़ी कंपनियां अपना प्लांट लगा रही हैं। इनमें हायर इलेक्ट्रॉनिक्स, फोर्मे मोबाइल, सत्कृति इंफोटेनमेंट, चेनफेंग (एलईडी कंपनी) और जे वर्ल्ड इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल हैं। ये कंपनियां 3700 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश कर रही हैं और करीब 10 हजार युवाओं को रोजगार देंगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप में इसी माह औद्योगिक भूखंड योजना लांच करने जा रहा है। इसके अंतर्गत करीब चार एकड़ से लेकर 13.5 एकड़ तक प्लॉट शामिल हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने बृहस्पतिवार को टाउनशिप में हुए विकास कार्यों, सड़कें, ग्रीनरी आदि का जायजा लिया। सीईओ ने इंटीग्रेटेड टाउनशिप में औद्योगिक योजना शीघ्र लाने के निर्देश दिए।
ये हैं आईआईजीएनएल की पांच प्रमुख कंपनियां
———————————————————–
कंपनी निवेश रोजगार
हायर कंपनी 3069 करोड़ 5000
फोर्मे मोबाइल 100 करोड़ 600
सत्कृति इंफोटेनमेंट 235 करोड़ 2000
चेनफेंग (एलईडी) 206 करोड़ 1100
जे वर्ल्ड इलेक्ट्रॉनिक्स 100 करोड़ 525