गरीबों-मजदूरों का सहारा बनेंगे श्रमिक आश्रय स्थल और रैन बसेरा

  • ग्रेनो प्राधिकरण सेक्टर ईकोटेक थ्री में बनाने की कर रहा तैयारी
  • 3500 वर्ग मीटर में बनेगा, डिजाइन तैयार जल्द जारी होगी निविदा

ग्रेटर नोएडा। रोजगार की तलाश में दूर दराज से आने वाले गरीब युवक-युवतियों और बेघर गरीबों को खुले आसमान के नीचे रात नहीं गुजारनी पड़ेगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ऐसे जरूरतमंदों के लिए श्रमिक आश्रय स्थल और रैन बसेरा बनाने का निर्णय लिया है। इसकी निविदा शीघ्र ही जारी होने जा रही है।

औद्योगिक नगरी होने के नाते ग्रेटर नोएडा में रोजगार की तलाश में प्रदेश के दूरदराज एरिया और दूसरे प्रदेशों से गरीब युवक-युवतियां आते हैं। उनके सामने रोजगार के साथ ही सिर छिपाने के लिए जगह तलाशना भी चुनौती भरा होता है। वे उस समय आर्थिक तंगहाली से जूझ रहे होते हैं। ज्यादा पैसे देकर किराए का घर लेने में सक्षम नहीं होते। कई बार ऐसे गरीब-मजदूरों को खुले आसमान के नीचे रात गुजारनी पड़ जाती है। शासन की मंशा पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने ईकोटेक थ्री में श्रमिक (मजदूर) छात्रावास और उसी के पास रैन बसेरा बनाने का निर्णय लिया। करीब 3500 वर्ग मीटर में इसे बनाया जाएगा। प्राधिकरण के नियोजन विभाग ने इसकी डिजाइन तैयार हो गई है। इसका एस्टीमेट बन रहा है। उस पर अप्रूवल के बाद टेंडर जारी होगा। प्राधिकरण की मंशा है कि इसे जल्द बना दिया जाए, जिससे कि जरूरतमंदों  को सहारा मिल सके। गरीब-मजदूर लोग इसमें समय गुजार सकें।  ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने बताया कि परियोजना विभाग इन दोनों प्रोजेक्ट का एस्टीमेट तैयार कर रहा है। उसके बाद निविदा के जरिए कंपनी का चयन कर निर्माण शुरू करवाया जाएगा। इसे बहुत जल्द बनाने की कोशिश की जाएगी।

श्रमिक आश्रय स्थल पर एक नजर
श्रमिक छात्रावास में बाहर से नौकरी की तलाश में  आने वाले युवक रह सकेंगे। नौकरी करने वाले लोग किराया दे पाने में असमर्थ होते हैं। उनको यहां पर बहुत ही कम शुल्क पर रहने के लिए बेड मिल जाएगा। श्रमिक आश्रय स्थल दो हिस्सों में होगा। एक हिस्से में पुरुष ब्लॉक और दूसरे में महिला ब्लॉक होगा। पुरुष ब्लॉक में 48 और महिला ब्लॉक में 36 महिलाएं रह सकेंगी। इसमें डाइनिंग एरिया, किचन, केयर टेकर ऑफिस, रिकॉर्ड रूम, कॉमन रूम और प्ले एरिया होगा। महिलाएं और पुरुषों के लिए अलग शौचालय होंगे। किचन में ढाबा खुलेगा, जहां पर छात्रावास  में रहने वाले लोग खाना भी खा सकेंगे। इसके कुछ हिस्से में ग्रीन एरिया भी होगा। इसके अलावा सिक्योरिटी ऑफिस, चेक पोस्ट और बरामदा भी रहेगा।

रैन बसेरा पर एक नजर

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण हर साल सर्दी के मौसम में रैन बसेरा बनाता है। अब प्राधिकरण ने स्थायी रैन बसेरा बनाने का निर्णय लिया है। इस रैन बसेरा महिलाएं और पुरुषों के लिए 48-48 बेड होंगे। उनके लिए अलग-अलग शौचालय बने होंगे। पीने का पानी, स्टोर रूम आदि बनाए जाएंगे। ये एक मंजिला इमारत होगी।

यह भी देखे:-

चिंताजनक: भारतीयों को लगी ऑनलाइन रहने की आदत, कोरोना बना बड़ी वजह
ग्रेटर नोएडा: सावित्री बाई फुले बालिका इंटर कॉलेज में ओयस्का इंटरनेशनल द्वारा विद्यालय का भ्रमण
बदल जाएगा WhatsApp वॉइस रिकॉर्डिंग का तरीका, जानें क्या होगा फायदा?
गरीब निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह आयोजन संपन्न
समाज सेवी  अन्नू खान अध्यक्ष नेफोमा को ई॰एम॰सी॰टी॰ ( एथोमार्ट ट्रस्ट) द्वारा “थैंक यू” अवार्ड से सम्...
रीडिंग कैंपेन में भाग लेने वाले छात्र व अभिभावक हुए सम्मानित
भारतीय किसान यूनियन की विचार गोष्ठी में बोले पवन खटाना, किसानों के साथ सौतेला व्यवहार
यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा सड़क हादसा , सात की मौत
हनुमंत कथा के अंतिम दिन उमड़ी श्रद्धालुओ की भीड़
ग्रेनो के 14 गांव बनेंगे स्मार्ट, मायचा से हुई शुरुआत
सेक्टर डेल्टा टू में दिशा सूचक बोर्डो की खस्ता हालत को जल्द से जल्द सही कराने की मांग - आलोक नागर 
ट्रेन के चपेट में आकर अज्ञात युवक की मौत 
कार्यकर्ता के अस्वस्थ चल रहे पिता के कुशलक्षेम लेने पहुंचे क्षेत्रीय विधायक
नीम की टहनियों लटकी सलाइन वॉटर की बोतल और खाट पर दर्द से कराहते हुए मरीज ...
पूर्व मंत्री रवि गौतम को क्षेत्रवासियों ने दी श्रद्धांजलि
ट्रक ओवरलोडिंग उल्लंघन करने वाले वाहनों पर हो सख्त कार्यवाही : प्रिंस भारद्वाज