मूंजखेड़ा डकैती कांड के आरोपी पुलिस एनकाउंटर में घायल, गिरफ्त्तार
ग्रेटर नोएडा : थाना दनकौर अंतर्गत सलारपुर से मूंज खेड़ा की तरफ जाने वाले रोड पर दनकौर पुलिस की मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों से मुठभेड़।
मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को अस्पताल भेजा गया। घायल बदमाश ने अपना नाम राहुल मोहल्ला रकम छतरी कोतवाली वृंदावन मथुरा बताया। दो बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भागे। पुलिस की टीम पकड़ने के लिए कॉम्बिन कर रही है।
कॉम्बिंग के दौरान दो और बदमाश पकड़े गए। जिसमें से एक चंचल मूंज खेड़ा दनकौर का रहने वाला है। तीसरा बाल अपचारी बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा संरक्षण में लिया गया।
बदमाशों के पास से दो तमंचा व कारतूस ,एक चाकू,6 अंगूठी सोने की, एक चेन सोने की, एक लौंग,सोने की, ₹60000 नगद बरामद व एक मोटरसाइकिल चोरी की बरामद हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि दिनांक 9 अगस्त की रात्रि में मूंज खेड़ा गांव में लोकेश शर्मा के घर पर हम लोगों ने लूट की थी। स्थानीय गांव वालों के द्वारा घिरा होने पर छत के दो मंजिल से कूद करके भाग गए थे । मौके पर मेरा साथी सोनू पकड़ा गया था। जिसके पास से कुछ माल बरामद हुआ था। इस घटना में हमारे दो साथियों ने रेकी की थी। उन्होंने ही घटनास्थल पहले हमें दिखाया था। घटना के दिन हम लोगों ने पास में ही आकर पहले शराब पी। शराब पीने के बाद पीछे के रास्ते से छत पर चढ़कर परिवार के सदस्यों को कब्जे में लेकर लूट की थी ,किंतु गांव वालों के आने पर वह शोर मचाने पर कूद कर भाग गए थे। मौके पर एक मेरी मोटरसाइकिल छूट गई थी ।गिरफ्तार अभियुक्त राहुल पर पूर्व से ही 13 मुकदमे लूट, चोरी, गैंगस्टर आदि के दर्ज हैं। जिन के विषय में अलग से पूछताछ की जा रही है।