बीटा 1 में तीज उत्सव, ज्योति बशिष्ठ बनी मिसेज तीज़
बीटा एक मे तीज उत्सव के उपलक्ष्य मे रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहाँ ग्रेटर नोएडा के विभिन्न सेक्टरस से आयी महिलाओ ने बढ़ चढ कर भाग लिया।कार्यक्रम का आयोजन (समाज सेविका)अंजू पुंडीर , मनीषा शर्मा और कविता जादौंन द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम मे अपनी संस्कृति की भरपूर छटा बरसायी गयी।सभी महिलाओं ने लोकगीत ,सावन के गीत व नृत्य का आनंद लिया। खूबसूरत् महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों मे यू रैमूपवाक किया मानो हिन्दू इतिहास की अप्सरायें ही मंचस्थल पर उतर आयी हो।चूँकि यह महामारी आपदा का समय है इसलिए पिछले सालो की तरह इसे बड़े स्तर पर नही रखा गया । केवल 40 महिलाओं ने भाग लिया । तंबोला , शब्द अंताक्षरी , इसमें खूब सारे सरप्राइज़ गेम कराए गए ।सभी को प्राइज़ और उपहार भी दिए गए । ज्योति बशिष्ठ ( बीटा 1 ) मिसेज तीज़ चुनी गयी । इस अवसर पर पिंकी कसाना , अंजलि , श्रुति , स्वेता , सुमन शर्मा , प्रियंका , कीर्ति, चंचल , नीरू , शिल्पी वीनू मुद्गल , नेहा , सरोज आदि महिलायें उपस्थित रही ।