यूपी : निजी स्कूलों को भी दो पालियों में करानी होगी पढ़ाई, इस साल भी कम हो सकता है पाठ्यक्रम

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद 15 अगस्त से खुल रहे स्कूलों में निजी स्कूल अपनी मनमानी से स्कूलों का संचालन नहीं कर सकेंगे। प्रदेश सरकार की गाइडलाइन के अनुसार निजी स्कूलों को भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ दो पालियों में स्कूल संचालित कर पठन-पाठन कराना होगा। उधर, शैक्षिक सत्र के साढ़े चार महीने बीतने के कारण माध्यमिक शिक्षा परिषद कक्षा 9वीं से 12वीं तक में इस वर्ष भी पाठ्यक्रम कम कर सकती है।

15 अगस्त को सभी माध्यमिक विद्यालयों में स्वाधीनता दिवस पर अमृत महोत्सव के साथ करीब पांच महीने बाद स्कूल खोले जाएंगे। 16 अगस्त से स्कूलों में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ दो पालियों में पठन-पाठन शुरू होगा। पहली पाली सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 12.30 से शाम 4.30 बजे तक चलेगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने स्कूलों को ऑनलाइन शिक्षा जारी रखने का विकल्प नहीं दिया है। शासन की जानकारी में आया है कि वित्तविहीन विद्यालय एक पाली में ही 50 प्रतिशत क्षमता से स्कूल संचालित कर रहे हैं और शेष 50 प्रतिशत बच्चों को ऑनलाइन कक्षा का विकल्प दे रहे हैं। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि सभी निजी विद्यालयों को माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत ही स्कूल संचालित करने होंगे। विभाग का आदेश सभी स्कूलों पर लागू होगा।

 

पाठ्यक्रम हो सकता है कम
माध्यमिक विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 1 अप्रैल से शुरू हो जाता है। एक अप्रैल से 20 मई तक स्कूलों में पठन पाठन होता है। ग्रीष्मावकाश के बाद एक जुलाई से फिर कक्षाओं का संचालन होता है। इस वर्ष भी कोरोना संक्रमण के कारण शैक्षिक सत्र में करीब तीन महीने तक कक्षाओं का संचालन और विधिवत पठन-पाठन नहीं हुआ है। जानकारी के मुताबिक माध्यमिक शिक्षा परिषद इस वर्ष भी कक्षा 9वीं से 12वीं तक कुछ पाठ्यक्रम कम करने पर विचार कर रहा है। उप मुख्यमंत्री ने बताया कि पाठ्यक्रम कम करने के लिए आगामी दिनों में होने वाली बैठक में निर्णय लिया जाएगा।

हर एक स्कूल का होगा निरीक्षण
माध्यमिक शिक्षा विभाग के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में स्कूलों को खोलने से पहले वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है। हर जिले में 50 से 60 प्रधानाध्यापकों की टीम बनाकर स्कूलों का निरीक्षण कराकर वहां कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। 16 अगस्त को स्कूल खुलने के बाद भी हर जिले में स्कूलों का निरीक्षण किया जाएगा। जहां कहीं दिक्कत होगी उसकी रिपोर्ट जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपी जाएगी।

महाविद्यालयों – विश्वविद्यालयों में ऐसे शुरू होगी पढ़ाई
– 16 अगस्त से स्नातक व स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की कक्षाएं शुरू होंगी।
– 1 सितंबर से स्नातक प्रथम वर्ष की कक्षाएं शुरू होगी।
– 13 सितंबर से स्नातक द्वितीय वर्ष और स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की कक्षाएं शुरू होगी।

 

यह भी देखे:-

जाको राखे साइयां मार सके न कोई, वरुणी अवस्थी ने दी मौत को मात
सही मास्क सबसे जरूरी: वॉल्व वाले मास्क का न करें इस्तेमाल, यहां जानें कौन कितना प्रभावी
सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक धनराशि दान स्वरूप करें प्रदान: जिलाधिकारी
ग्रेनो प्राधिकरण ने डीएफसीसीआईएल पर 20 लाख रुपये का लगाया जुर्माना
आज का पंचांग 8 जून: देखें आज के शुभ और अशुभ मुहूर्त
उपचार के दौरान घायल छात्र-छात्रा ने दम तोड़ा, शोक की लहर
बड़ी खबर : पुलिस कमिश्नर ने माकन मालिकों को कहा, डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ से घर खाली करने का दवाब बनाय...
विश्व पर्यावरण दिवस पर कोविड-19 से बचाव हेतु पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया
यूपी में 12 जेल अधीक्षकों के तबादले,
भू माफियाओं पर चला ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का बुल्डोजर
यूपी सरकार द्वारा किसानों की आय वृद्धि के लिए आयोजित कार्यशाला में लॉयड ने कृषि उपयोगी ड्रोन का प्रद...
राममंदिर निर्माण के पहले चरण का काम पूरा, कर्नाटक के ग्रेनाइट और मिर्जापुर के सैंड स्‍टोन से ढाली गई...
तीनों तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन
घरेलू सहायिका ने लगाई फांसी, मालिक पर लगा आरोप
पाकिस्तान को अमेरिका ने दिया डबल झटका, पहले इमरान को ना, अब यात्रा से भी परहेज, भारत आ रहे जॉन कैरी
गैस चैंबर में तब्दील हुआ एनसीआर, प्रमुख शहर डार्क जोन में