Today Weather Update: दिल्ली, यूपी-बिहार सहित इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानें मौसम के ताजा अपडेट
नई दिल्ली। Today Weather News: मानसूनी दस्तक के बाद से पूरा देश झमाझम बारिश से भीग चुका है। आलम यह है कि अभी तक देश के कई राज्यों में भारी बारिश दर्ज की जा रही है। वहीं उत्तर भारत के लोग उमस भरी गर्मी का सामना कर रहे हैं। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, 14 अगस्त तक यूपी-बिहार में भारी बारिश जारी रहेगी। हालांकि बुधवार को मौसम विभाग (IMD) ने बताया था कि मौजूदा कमजोर मानसून का असर 15 अगस्त तक देशभर में जारी रहेगा। आइएमडी ने पंजाब, हरियाणा सहित दक्षिण के तमिलनाडु और केरल के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि इन दोनों राज्यों में अगले पांच दिनों व्यापक बारिश के आसार हैं।
देश के इन राज्यों के लिए भी भारी बारिश का अलर्ट
वहीं बंगाल और सिक्किम में भी 14 अगस्त तक छिटपुट से लेकर व्यापक बारिश जारी रह सकती है। बता दें कि बंगाल में कई इलाके इस वक्त बाढ़ की चपेट में भी आज चुके हैं। उधर, असम व मेघालय में 13 अगस्त तक कहीं-कहीं अत्यधिक बारिश की संभावना जताई जा रही है। उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड में 14 अगस्त बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।