रोटरी क्लब ग्रेनो ने मनाया तीज उत्सव व फ़ैलीसीटेशन
रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा द्वारा हरियाली तीज उत्सव व रोo प्रियतोष गुप्ता जी (डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नॉमिनी ) का फैलीसीटेशन का प्रोग्राम लोंगवुड बैंकट में किया गया।
तीज महोत्सव में मुख्य अतिथि रोo रचना गुप्ता (डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नॉमिनी स्पाउस) रहीं।
कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना के साथ हुई ।महिलाओं व बच्चों ने अनेको गेम खेले , डान्स ,झूला झूलकर व चाट खाकर आनंद लिया। तीज के प्रोग्राम को सफल बनाने में शिखा अग्रवाल, वंदना शर्मा,रिचा गर्ग, कुमकुम गुप्ता, मानसी गोयल, निधि गुप्ता,मोनिका सिंघल,वंदना गुप्ता,सलोनी अग्रवाल, आशी अग्रवाल आदि का विशेष सहयोग रहा।
प्रियतोष गुप्ता ने कहा की जिस तरह से क्लब में लगातार प्रोजेक्ट हो रहें हे उसको देखकर नही लगता की ये कुछ ही महीनो पहले बना क्लब हे।उन्होंने आश्वासन दिया कि क्लब को जब भी उनकी ज़रूरत होगी वो हमेशा क्लब प्रोजेक्ट के लिये तैयार हे।
कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ,कपिल शर्मा ,विकास गर्ग,कपिल गुप्ता ,मुकुल गोयल ,विनय गुप्ता ,मनोज गुप्ता ,राकेश सिंघल ,पवन बंसल ,अनिल चौधरी ,पवन गोयल, मधुसूदन गोयल,पल्लव मांगलिक ,विवेक गर्ग ,शुभम गोयल ,परविंदर चौहान, सचिन गर्ग ,मनोज गोयल ,अमित शर्मा,शिव चोपड़ा ,सौरभ अग्रवाल ,नितिन तायल ,एल पी गुप्ता, हरीश जिंदल, गिरीश गोयल, शुभम सिंघल,सौरभ अग्रवाल,शिवम् सिंघल आदि सदस्य मौजूद रहे।