छुपे हुए गायकों के लिए बेहतरीन अवसर: जो आये वोह गाये
नोएडा : नवरत्न फाउंडेशन्स गत पांच महीनो से संगीत प्रेमियों खासकर जो गाने के शौकीन तो हैं लेकिन उनको कोई मंच नहीं मिल पाता है उनके लिए एक ख़ास कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है जिसका नाम है ” जो आये वोह गाये”.
ऐसे छुपे गायकों के लिए हर महीने की तीसरे रविवार को मंच नवरत्न की तरफ से नि:शुल्क प्रदानकिया जाता है ताकि वो लोग बिना किसी हिचक के आपनी गायकी प्रस्तुति दे और अपनी झिझक को हटा सकें.
इस बार भी रविवार 17 सितम्बर को प्रात: 11.30 बजे नोएडा के सेक्टर 26 में स्थित क्लब-26 में इसका आयोजन किया जा रहा है. आप से निवेदन है की इस कार्यक्रम में पधार कर इन सभी अनदेखे कलाकारों का उत्साहवर्धन करें और हमार मान भी बढाएं.
यह 6वीं कड़ी है और इसको श्रंखला को सफल बनाने में एन.इ.ऐ., ट्राई ग्रुप, स्पर्श, डी.एम.एस. आरोही एवं क्लब 26 अत्यंत सराहनीय योगदान है.