Weather Update : दिल्ली में आज हल्की बारिश के आसार , जानें- यूपी -बिहार का मौसम
मौसम विभाग की तरफ से यूपी-हरियाणा सहित दिल्ली-एनसीआर में बारिश का अलर्ट जारी किया गया था। हालांकि, राजधानी के लिए मौसम विभाग की भविष्यवाणी गलत साबित हुई। ताजा अपडेट के मुताबिक, आज भी दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना है। हालांकि सुबह से हल्की धूप निकली हुई है।
यूपी-बिहार में भी बारिश के आसार
इसके साथ ही बिहार और यूपी के कुछ इलाकों में भी 10 अगस्त से भारी बारिश का अनुमान गया है। उधर, हिमाचल प्रदेश में भी 15 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहेगा। उत्तराखंड के लिए भी मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है।
अगले पांच दिनों में पूर्वोत्तर में भी भारी बारिश का अलर्ट
सिक्किम और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में भी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, निचले स्तरों में पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। जिसके चलते अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग भारी बारिश के साथ व्यापक वर्षा की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश- राज्यस्थान में अगले 2 दिनों के दौरान हल्की से मध्यम से बारिश हो सकती है।