पत्रकारों ने जाना HEALTHY DIET में क्या लें, इंडो ग्लोबल सोशल सर्विस सोसाइटी एवं WHH द्वारा ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब में कार्यशाला का हुआ आयोजन
ग्रेटर नोएडा : आज ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब स्वर्ण नगरी, ग्रेटर नोएडा में इंडो ग्लोबल सोशल सर्विस सोसाइटी एवं WHH द्वारा भूमिका कैंपेन पर स्वच्छ एवं स्वस्थ भोजन के ऊपर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका मुख्य मकसद लोगो को बेहतर एवं स्वस्थ भोजन के बारे में जागरूक किया गया और साथ साथ उनको कोरोना के बाद किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिये कार्यशाला में एक्सपर्ट रूपाली मल्होत्रा द्वारा पत्रकार साथियों को जैविक भोजन के फायदे एवं उसको कब और कैसे खाया जाए इसके बारे में प्रकाश डाला।
कार्यशाला में विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से लगभग 50 पत्रकारों ने भाग लिया और बारीकियों से जाना. इंडो ग्लोबल सोशल सर्विस सोसाइटी की तरफ से अनुरोध सक्सेना, अब्बू बक्कर आदि लोगो ने भाग लिया।