Bihar Politics: PM नरेंद्र मोदी ने मेरी लोकप्रियता को देखते बंद कराया टिकटाक- तेज प्रताप
पटना। Bihar Politics News पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप ने कहा कि बिहार में इंटरनेट मीडिया पर ही बैन लगा देना चाहिए। लोग इसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। हसनपुर से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक तेजप्रताप ने कहा कि मेरी लोकप्रियता को देखकर ही नरेंद्र मोदी ने टिकटाक पर बैन लगा दिया। इस दौरान चेतावनी देते हुए तेजप्रताप ने कहा कि कुछ लोग मेरा मजाक बनाते हैं, समय आने पर उन्हें जवाब दिया जाएगा।
छात्र राजद के प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों, विश्वविद्यालय एवं प्रमंडल अध्यक्षों की एक दिवसीय बैठक में रविवार को तेजप्रताप यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देखा कि टिकटाक पर हमारे कन्हैया जी (तेजप्रताप) के प्रशंसक बढ़ रहे हैं तो उन्होंने इसपर बैन लगा दिया। बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप ने कहा कि बहुत सारे लोग लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव का फोटो लगाकर इंटरनेट मीडिया का दुरुपयोग करते हैं। यह ठीक नहीं है।