डॉ. राहुल जैन को मिला “साहित्य गौरव” सम्मान , ग्रेनो में “कांरवाँ” की स्थापना कर युवा कवियों को दे रहे हैं बढ़ावा
ग्रेटर नोएडा / लखनऊ : ग्रेनो के युवा कवि व लेखक डॉ. राहुल जैन को अखिल भारतीय साहित्य परिषद् ने “साहित्य गौरव” सम्मान से नवाजा है। उनको यह सम्मान राष्ट्रीय पुस्तक मेला लखनऊ में आयोजित समरोह में उनके द्वारा साहित्य के क्षेत्र में किये जा रहे उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया है।
साहित्य परिषद् द्वारा पूरे देश से 51 साहित्यकारों को उनके साहित्य के क्षेत्र में योगदान के आधार पर साहित्य गौरव, साहित्य श्री एवं साहित्य भारती सम्मान दिए गए।
पेशे से वैज्ञानिक डॉ राहुल जैन तेवा एपीआई इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, ग्रेटर नोएडा में कार्यरत हैं।
उनकी रुचि , लेखन एवं नाटक, नुक्कड़ नाटक निर्देशन में रही है। उन्होंने सामाजिक सरोकार, वीर रस में कविताओं की रचनाएँ लिखी हैं।
अगर ड़ॉ. राहुल जैन की उपलब्धि गिनाएं तो उनके द्वारा लिखे गए नाटकों एवं नुक्कड़ नाटकों का मंचन दिल्ली एनसीआर के साथ साथ पूरे भारत, अमेरिका एवं यूरोप में हो चुका है।
उनके द्वारा रचित कविताएं राष्ट्रीय अखवारों में प्रकाशित हुई हैं, दो कविताओं की पुस्तकों पर काम चल रहा है। डॉ. जैन कई अखिल भारतीय कवि सम्मेलनों में काव्य पाठ कर चुके हैं।
उनके द्वारा कारवाँ नाम की संस्था की स्थापना भी की गई है जिसका उद्देश्य नए कवियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच उपलब्ध कराना है। डॉ. राहुल जैन ने बताया “कारवाँ ” के द्वारा पिछले छह महीने से लगातार प्रत्येक महीने ग्रेटर नोएडा में काव्य गोष्ठी आयोजित की जा रही है, जिसमे नए कवियों को निखरने का भरपूर मौका दिया जा रहा है।