मूजखेड़ा में बदमाशों ने लूट की घटना को दिया अंजाम, विरोध करने पर परिवार के एक सदस्य को छत से नीचे फेंका। हालत गंभीर
मूजखेड़ा में बदमाशों ने लूट की घटना को दिया अंजाम, विरोध करने पर परिवार के एक सदस्य को छत से नीचे फेंका। हालत गंभीर
दनकौर(खालिद सैफी):दनकौर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत मुजखेड़ा गाँव मे रविवार की बीती रात को चार अज्ञात बदमाशों द्वारा परिवार को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम देने व विरोध करने पर बदमाशों ने पीड़ित परिवार के एक सदस्य को छत के ऊपर से फेकने का मामला प्रकाश में आया है ।
इस मामले में पुलिस ने चार बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही फरार बदमाशो को पकड़ने के लिए 2पुलिस टीमो का गठन किया गया।लूट की सूचना मिलने के बाद मुजखेड़ा गाव में डीसीपी अभिषेक झा ,एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय व एसीपी ब्रजनंदन राय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँच कर जाँच में जुट गए।पुलिस ने बताया कि पीड़ित लोकेश के पुत्र संदीप की तहरीर पर अज्ञात बदमाशो के खिलाफ संगीन धाराओं में कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।पुलिस ने बताया कि मुजखेड़ा गाव में बीती रात लूट की सूचना पुलिस मिली।सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँचकर पूरे मामले की जांच में जुट गई।वही इस घटना में संलिप्त एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार बदमाश की गाँव मे रिस्तेदारी है ।गिरफ्तार बदमाश से गहन पूछताछ की जा रही है।जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।साथ ही अन्य बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा