पकड़े गए अल्फा 1 में चेन स्नैचिंग करने वाले बदमाश, सीसीटीवी में हुए थे कैद
ब्रेकिंग : सूरजपुर पुलिस ने 2 शातिर लूटेरों को गिरफ्तार किया है। बदमाश बाइक पर लूट की घटनाओं को देते हैं अंजाम। जिन्होंने कुछ दिन पहले पॉश सेक्टर अल्फा में चेन लूट की घटना को दिया था अंजाम। घटना हुई थी सीसीटीवी कैमरे में कैद। इन बदमाशों पर लगभग तीन दर्जन लूटपाट हत्या डकैती के मुकदमे दर्ज हैं। इनके पास से अवैध तमंचा जिंदा कारतूस लूट की बाइक लूट की चेन सामान बरामद।
प्रेस विज्ञप्ति
थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा 02 लुटेरे अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से एक चैन पीली धातु व एक चैन का टुकडा पीली धातु एक तंमचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अवैध चाकू बरामद।
आज दिनांक 07.08.2021 को थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों 1. दानिश पुत्र स्व0 जाहिद मलिक निवासी म0न0 33/28 चौहान बागड गली नं0 14/4 जाफराबाद थाना जाफराबाद दिल्ली 53 2. आसिफ पुत्र मोबीन निवासी, जनता फ्लैट आदर्श नगर चाई-4 थाना बीटा-2 जनपद गौतमबुद्धनगर मूल पता म0नं0 469 गली नं0 21 वेलकम के कब्रिस्तान के सामने जाफराबाद थाना जाफराबाद दिल्ली एटीएस गोलचक्कर पर ग्राम गुलिस्तानपुर की ओर आने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया है,अभियुक्तो के कब्जे से एक चैन पीली धातु व एक चैन का टुकडा पीली धातु, एक तंमचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अवैध चाकू बरामद हुए, अभियुक्तो द्वारा दिनांक 04.06.2021 को पैरामाउण्ट सोसाइटी से एक व्यक्ति से चैन छीनी थी, जिस सम्बन्ध में थाना सूरजपुर पर मु0अ0सं0 520/2021 धारा 392 भादवि0 पंजीकृत है व दिनांक 31.07.2021 को डेल्टा -2 , आई ब्लॉक के पार्क के सर्विस रोड से एक महिला से भी चैन छीनी गयी थी जिस के सम्बंध में मु0अ0स0 621/2021 धारा 392 भादवि0 पंजीकृत है तथा इन्ही अभियुक्तो द्वारा दिनांक 31.07.2021 को ही एल्फा-1 सेक्टर से एक महिला से चैन छिनने का भी प्रयास किया था जिस सम्बन्ध में थाना बीटा 2 पर मु0अ0सं0 822/21 धारा 393 पंजीकृत है।
अभियुक्तों का विवरणः
1. दानिश पुत्र स्व0 जाहिद मलिक निवासी म0न0 33/28 चौहान बागड गली नं0 14/4 जाफराबाद थाना जाफराबाद दिल्ली 53
2. आसिफ पुत्र मोबीन निवासी, जनता फ्लैट आदर्श नगर चाई-4 थाना बीटा-2 जनपद गौतमबुद्धनगर मूल पता म0नं0 469 गली नं0 21 वेलकम के कब्रिस्तान के सामने जाफराबाद थाना जाफराबाद दिल्ली
पंजीकृत अभियोग का विवरणः
1. मु0अ0सं0 1251/16 धारा 307/417/414/411 भादवि थाना विजयनगर गाजियाबाद बनाम आसिफ
2. मु0अ0सं0 1185/16 धारा 395/427/506/412 भादवि थाना विजयनगर गाजियाबाद बनाम आसिफ व दानिश
3. मु0अ0सं0 1253/16 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट भादवि थाना विजयनगर गाजियाबाद बनाम आसिफ
4.मु0अ0सं0 124/17 धारा 394 भादवि थाना लोनी जनपद गाजियाबाद बनाम आसिफ
5. मु0अ0सं0 316/17 धारा 398/401 भादवि थाना लोनी जनपद गाजियाबाद बनाम आसिफ
6. मु0अ0सं0 318/17 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना लोनी जनपद गाजियाबाद बनाम आसिफ
7. मु0अ0सं0 311/12 धारा 302/34 थाना उस्मानपुर (दिल्ली) बनाम आसिफ
8.मु0अ0सं0 1684/17 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना विजयनगर गाजियाबाद बनाम आसिफ
9.मु0अ0सं0 1643/16 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना विजयनगर गाजियाबाद बनाम आसिफ
10. मु0अ0सं0 84/19 धारा 392/411 भादवि थाना नालेज पार्क बनाम आसिफ
11. मु0अ0सं0 298/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नालेज पार्क बनाम आसिफ
12. मु0अ0सं0 817/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना साहिबाबाद जिला गाजियाबाद बनाम आसिफ
13. मु0अ0सं0 811/20 धारा 307 भादवि थाना साहिबाबाद जिला गाजियाबाद बनाम आसिफ
14. मु0अ0सं0 520/21 धारा 392/411 भादवि थाना सूरजपुर बनाम आसिफ व दानिश
15.मु0अ0सं0 621/21 धारा 392/411 भादवि थाना सूरजपुर बनाम आसिफ व दानिश
16.मु0अ0सं0 822/21 धारा 393 भादवि थाना बीटा 2 बनाम आसिफ व दानिश
17.मु0अ0सं0 640/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सूरजपुर बनाम दानिश
18.मु0अ0सं0 641/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सूरजपुर बनाम आसिफ
बरामदगी का विवरणः
एक चैन पीली धातू व एक चैन का टुकडा पीली धातु एक तंमचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अवैध चाकू
मीडिया सेल
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।