जहांगीरपुर प्राथमिक विद्यालय में छात्र- छात्राओ को वितरण किये बैग
जहांगीरपुर : शासन द्वारा सर्व शिक्षा अभियान योजना के तहत कस्बे के प्रथमिक विद्यालय में छात्र छात्राओं को बैग वितरण किये आज बच्चों को नये बस्ते मिले तो खुशी से झूम उठे। बच्चों से शिक्षकों ने नियमित प्रतिदिन विद्यालय आने तथा खूब पढ़ाने की बात कही इसी तरह कस्बे के विभिन्न विद्यालयों में भी बच्चों को विद्यालयों के शिक्षकों ने बैग वितरित किये बैग पाकर बच्चों में खुशी का माहौल दिखाई दिया
वितरित किये गये यह शिक्षकों द्वारा बच्चों को अपनी पाठ्य पुस्तकें सुरक्षित और संरक्षित रखने के टिप्स भी दिये गये इस मौके पर कई अभिभावक भी उपस्थित रहे कहा जब बच्चे विद्यालय से घर वापस जायें तो घर पर यह अवश्य जानकारी की जाये कि आज विद्यालय में क्या पढाया गया।
यह निश्चित है कि अगर अभिभावक बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देंगे तो निश्चित ही प्राथमिक शिक्षा उत्तम होगी पेरेंट्स ने सरकार की इस योजना की काफी सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की योजनाओ से बच्चों में उत्साह की भावना पैदा होती है व् गरीब बच्चों की मदद में लाभ पहोंचता है प्रधानाध्यापिका विनीत गर्ग ने बताया कि इस बार शासन स्तर से सरकार द्वारा जूनियर स्तर तक के बच्चों को बैग वितरित किये जा रहे है।इसी क्रम में आज स्कूल में 98 छात्र/छात्राओ को बैग वितरित किये गए जिसमे 25 छात्र छात्रा बैग से बंचित रह गए है बाकी जब भी बैग आ जायेंगे बच्चो को विरतण कर दिये जायेंगे उन्होंने बताया कि बच्चे बैग प्राप्त करके काफी खुश नजर आये। – रिपोर्टर विनय शर्मा जहांगीरपुर