बातचीत: पीएम मोदी ने विदेशों में भारतीय मिशनों के प्रमुखों से कहा- ब्रांड इंडिया के लिए संभावनाएं बहुत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विदेशों में भारतीय मिशनों के प्रमुखों और देश के व्यापार और वाणिज्य क्षेत्र के हितधारकों के साथ बातचीत की। यह कार्यक्रम पीएम द्वारा ‘लोकल गोज ग्लोबल – मेक इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड’ के लिए एक स्पष्ट आह्वान को चिह्नित करेगा। आइए जानते हैं पीएम मोदी ने इस दौरान क्या कुछ कहा…
आज फिजिकल, टेक्नोलॉजीकल और फाइनेंशियल कनेक्टिविटी की वजह से दुनिया हर रोज और छोटी होती जा रही है। ऐसे में हमारे एक्सपोर्ट के एक्सपेंशन के लिए दुनिया भर में नई संभावनाएं बन रही हैं।
इस वक्त हमारा एक्सपोर्ट जीडीपी का लगभग 20 प्रतिशत है। हमारी अर्थव्यवस्था के साइज, हमारे पोटेंशियल, हमारी मैन्युफेक्चरिंग और सर्विस इंडस्ट्री के बेस को देखते हुए इसमें बहुत वृद्धि की संभावना है।