होमगार्ड की हत्या के आरोप में दो सगे भाई गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा पुलिस ने जेवर में हुए होमगार्ड हत्याकांड का किया खुलासा,आरोपी दो सगे भाइयों को किया गिरफ्तार, कब्जे से तमंचा, बाइक हुई बरामद, तीन दिन पहले जेवर थाना क्षेत्र के चांचली गांव में पुराने विवाद में चली थी गोलियां, जेवर थाना पुलिस ने किया खुलासा ।
*प्रेस विज्ञप्ति*
*थाना जेवर पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर मय 01 कारतूस जिन्दा व एक खोखा कारतूस (आला कत्ल) व एक मोटर साइकिल बरामद।*
थाना जेवर पुलिस द्वारा दिनांक 6/08/2021 को हत्या के अभियोग में वाछित अभियुक्त 1. सतीश उर्फ डालू 2. अंकुश पुत्रगण कन्छी सिंह नि0 ग्राम चाचली थाना जेवर गौतमबुद्धनगर को मोहबली चांचली मोड से मय आलाकत्ल व एक मोटरसाइकिल के गिरफ्तार किया गया है।
*संक्षिप्त विवरण-*
अभियुक्तों द्वारा दिनांक 03.08.2021 को ग्राम चांचली मे एक व्यक्ति गोली मारकर हत्या कर देने के सम्बन्ध मे दिनांक 4.8.21 को वादी की तहरीर के आधार पर थाना जेवर पर मु0अ0स0 611/2021 धारा 147/148/149/336/307/302/34 भादवि थाना जेवर गौतमबुद्धनगर के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1. सतीश उर्फ डालू पुत्र कन्छी सिंह नि0 ग्राम चाचली थाना जेवर गौतमबुद्धनगर
2. अंकुश पुत्र कन्छी सिंह नि0 ग्राम चाचली थाना जेवर गौतमबुद्धनगर
*अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग*-
1. मु0अ0स0 611/2021 धारा 147/148149/336/307/302/34 भादवि थाना जेवर गौतमबुद्धनगर
2. मु0अ0स0 615/21 धारा 27/25 आर्मस एक्ट बनाम सतीश उर्फ डालू
*बरामदगी का विवरण*
1. एक तमंचा 315 बोर 01 कार0 जिन्द कार0 व एक खोखा कार0
2. एक मोटर साइकिल न0 यूपी 16 सीई 0615
*मीडिया सेल*
*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।*