बाल अधिकार एवं संरक्षण की प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित
ग्रेटर नोएडा : आज सूरजपुर स्थित एसएसपी कार्यालय में बाल अधिकार एवं संरक्षण की प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बाल अधिकारों, जुवेनाइल जस्टिस एक्ट , पोक्सो एक्ट, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग तथा बाल श्रम से संबंधित प्रकरण तथा प्राविधानों की गहन समीक्षा और चर्चा की गई ।
कार्यशाला में एसएसपी लव कुमार, एसपी ग्रामीण सुनीती, एसपी अपराध प्रीति बाला गुप्ता पुलिस आदेश रानी सम्मानित सदस्य,अध्यक्ष सीडब्ल्यूसी, वी के राय उप श्रमायुक्त गौतम बुद्ध नगर , वीरेंद्र विक्रम सिंह जेडी अभियोजन, ललित मुदगल वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी , कमल दत्ता सीडब्ल्यूसी सदस्य, सत्यप्रकाश प्रोग्राम मैनेजर एफ एक्स बी इंडिया सुरक्षा, स्मिता पांडे काउंसलर एवं मनोवैज्ञानिक अवधेश अवस्थी एचटीयू प्रभारी तथा जिला प्रोवेशन विभाग, श्रम विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई , चाइल्ड लाइन और जिले में कार्यरत स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया ।