Tokyo Olympics: फाइनल में पहुंचने से चूके बजरंग पूनिया, कांस्य पदक जीतने की उम्मीद कायम
नई दिल्ली। Tokyo Olympics 2020 India Live Updates: गुरुवार को जिस तरह भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा था। उसी तरह आज यानी शुक्रवार 6 अगस्त को भारतीय महिला हॉकी टीम के पास भी ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका था, जिसे महिला टीम भुना नहीं पाई। कांस्य पदक मैच में भारत को 3-4 से हार मिली।
बजरंग पुनिया सेमीफाइनल मुकाबला हारे
दूसरे हाफ में शुरुआत में बजरंग ने अजरबैजान के पहलवान के खिलाफ 5 अंक और गंवाए स्कोर 1-9 हो गया। इसके बाद बजरंग ने दो अंक हासिल कर वापसी की। स्कोर 1-9 तक पहुंचने के बाद बजरंग के पास वापसी का मौका नहीं बचा था। आखिरी मिनटों में भी अंक भारत के विरोध में गए और स्कोर 5-12 हो गया। यह मैच हारने के बाद अब बजरंग शनिवार को कांस्य पदक के मुकाबले में खेलेंगे।
भारतीय पहलवान फाइनल में जगह पक्की करने उतरे हैं। यहां उनको पहले हाफ में विरोधी के खिलाफ 1 अंक की बढ़त बनाने के बाद 3 अंक गंवाना पड़ा।