स्वर्णकार समाज की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं – नवीन सोनी
स्वर्णकार समाज की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं – नवीन सोनी
दनकौर – सर्व स्वर्णकार महा संगठन के प्रदेशाध्यक्ष नवीन भाई सोनी ने अपने समाज जोड़ो जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को गौतम बुध्द नगर के अपने तूफानी दौरे के दौरान बिलासपुर, कासना, सूरजपुर, नोएडा में स्वर्णकार समाज के बंधुओं से जनसंपर्क कर कहां कि सभी राजनीतिक पार्टियों में स्वर्णकार समाज को वोटों की खातिर छलने का काम किया है। स्वर्णकार समाज की उपेक्षा कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
नवीन सोनी ने सरकार द्वारा सोने के जेवर पर हॉल मार्क का स्वागत किया। किंतु हॉल मार्क कानून के तहत एच यू आई डी प्रावधान छोटे स्वर्ण व्यवसायियों के लिए खतरे की घंटी बताया। बाद में नवीन सोनी संगठन के राष्ट्रीय सचिव नंद गोपाल वर्मा के साथ गौतम बुध्द नगर के अपर पुलिस आयुक्त लव कुमार से उनके कार्यालय में औपचारिक मुलाकात की, और उनके द्वारा पीड़ितों की मदद तथा उनके अच्छे कार्यों के लिए सर्व स्वर्णकार महा संगठन की ओर से स्मृति चिन्ह देकर लव कुमार को सम्मानित किया। बिलासपुर में नवीन सोनी के स्वागत मौके पर नंद गोपाल वर्मा जितेंद्र वर्मा मनीष वर्मा दीपक वर्मा विकास वर्मा सचिन वर्मा आदि उपस्थित रहे।साभार एनजी वर्मा