“प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना उत्तर प्रदेश के पात्र लाभार्थियों का बनी संबल, जो बढा रही है सबका मनोबल” : धीरेन्द्र सिंह
’’मोदी सरकार ने लूट के सभी रास्ते किए बंद, उत्तर प्रदेश में 15 करोड लाभार्थियों को मिलेगा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ’’
उपरोक्त शब्द जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आज दिनांक 05 अगस्त 2021 को कस्बा दनकौर में स्थित द्रोणाचार्य मंदिर प्रांगण में आयोजित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के पात्र लाभार्थियों को निःशुल्क राशन वितरित करते समय कहे।
आज दोपहर 01 बजे देश के प्रधानमंत्री मा0 नरेन्द्र मोदी ने निःशुल्क अन्न वितरण योजना अन्नोत्सव कार्यक्रम की शुरूआत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की। इस मौके प्रधानमंत्री ने लाभार्थियों से सीधा संवाद किया तथा लाभार्थियों से बात करने के बाद मोदी ने लोगों को सम्बोधित भी किया। कस्बा दनकौर में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के 100 लाभार्थियों को निःशुल्क राशन वितरित किए।
इस मौके पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ’’प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना उत्तर प्रदेश के पात्र लाभार्थियों का सहारा बन रही है, जिससे पात्र लोगों को काफी राहत मिलेगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीबों के सशक्तिकरण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।’’
इस मौके पर जिला आपूर्ति अधिकारी श्री चमन शर्मा, उपजिलाधिकारी सदर श्री प्रसून द्विवेदी, नगर पंचायत दनकौर की अधिशासी अधिकारी श्रीमति सुमन राघव, पूर्ति निरीक्षक दनकौर श्री धर्मेन्द्र वर्मा के अलावा क्षेत्र के श्री राकेश राघव, श्री अमरपाल सिंह, श्री संजय चौहान, श्री संजय शर्मा, श्री संदीप जैन, नीरज शर्मा, जबर सिंह आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।