पीएमजीएकेवाई के नोडल अफसर बने नरेंद्र भूषण, सूरजपुर में बांटे राशन
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने बृहस्पतिवार को सूरजपुर में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लाभार्थियों को राशन बांटे। इस अवसर पर एलईडी के जरिए से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का पात्र लाभार्थियों को सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। सीईओ नरेंद्र भूषण को प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना का जिला गौतमबुद्ध नगर का नोडल अफसर बनाया गया है।
सूरजपुर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने ग्रेटर नोएडा के विकास का खाका भी खींचा। उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा डाटा सेंटर की कंपनियों का बड़ा हब बन गया है। इससे यहां युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ गए हैं। नोडल अफसर ने कह कि तकनीकों की वजह से केंद्र या राज्य सरकार की तरफ से जो भी योजनाएं गरीबों के कल्याण के लिए लाई जाती हैं, उनका पूरा लाभ पात्र लाभार्थियों को मिलता है। सीईओ ने इस योजना के अंतर्गत महिला लाभार्थियों को राशन भी वितरित किए। योजना के तहत पहले दिन करीब 30 हजार परिवारों को राशन का वितरण किया गया। स्थानीय एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने प्रदेश में विकास कार्यों व बिजली व्यवस्था में आमूल-चूल परिवर्तन के लिए योगी सरकार की सराहना की। इस अवसर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की तरफ से एलईडी के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का पात्र लाभार्थियों को सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। सरकार द्वारा तैयार किए गए वाटर प्रुफ निशुल्क बैग में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का निशुल्क राशन पात्र गृहणियों को वितरित किया गया। इस दौरान एडीएम दिवाकर सिंह, सीओ पीपी सिंह, मूलचंद शर्मा, कर्मवीर आर्य आदि मौजूद रहे।