आनंद भाटी बने श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के अध्यक्ष, नयी कार्यकरणीं गठित
ग्रेटर नोएडा : श्री धार्मिक रामलीला कमैटी की रविवार को हुई बैठक में सारसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। बीटा दो सेक्टर स्थित ठाकुर द्वारा मंदिर में कमेटी के संस्थापक गोस्वामी सुशील महाराज की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कार्यकारिणी की घोषणा की गई। कार्यकारिणी में मुख्य संयोजक मनवीर मावी को बनाया गया है। अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी आनंद भाटी को दी गई। इसके अतिरिक्त ममता तिवारी को महासचिव, राकेश नागर को कोषाध्यक्ष, देवेश चौधरी को कार्डिनेटर, अर्चना शर्मा को मीडिया प्रभारी व चित्रा गुप्ता को वित्त सलाहकार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैठक में वीरेंदर डाढ़ा, राजकुमार नागर, शेर सिंह भाटी, मनवीर मावी, ब्रजपाल नागर धर्मेंद्र नागर आदि मौजूद रहे।