पुलिस फायरिंग में शातिर बदमाश घायल, तीन गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद
नोएडा : आज शाम सेक्टर 58 थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमे से एक बदमाश आज़म के पैर में गोली लगी है। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक आ शाम थाना 58 क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 62 डी पार्क के पास पुलिस टीम के द्वारा चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान दो मोटरसाइकिलो पर सवार चार शख्स आते दिखे। जब पुलिस ने इन्हे रुकने का इषारा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने जब फायरिंग शुरू की तो बदमाश पास के जंगल में जा घुसे।
कॉम्बिंग के बाद पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाब रही । पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हुआ है, गोली बदमाश के पैर में लगी है तथा एक बदमाश फरार हो गया जिसकी तलाश हेतु कांबिंग कराई जा रही है । गिरफ्तार बदमाशों से एक पिस्टल 32 बोर, 2 तमंचा 315 बोर , 8 कारतूस तथा दो मोटरसाइकिल बरामद हुई है।। घायल बदमाश को जिला चिकित्सालय रवाना किया गया है।