सख्त फैसला: कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक न लेने वाले इन कर्मचारियों का रुकेगा वेतन, सरकार ने जारी किया निर्देश

तीसरी लहर की आशंका और टीकाकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार ने सख्त फैसला लिया है। अब कोरोनारोधी टीके की दोनों डोज नहीं लगवाने वाले फ्रंटलाइन कर्मचारियों का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया है। साथ ही फैसला लिया गया है कि अब दूसरी डोज लगवाने वालों को प्राथमिकता दें, ताकि अधिक से अधिक आबादी सुरक्षित हो सके।

 

प्रदेश में 18 साल से ऊपर के करीब 1.80 करोड़ लोगों में से 4.50 लाख फ्रंटलाइन कर्मचारी हैं। इनमें स्वास्थ्य, पुलिस, सफाईकर्मी, बिजली, पंचायती राज और राजस्व विभाग के कर्मचारी शामिल हैं। स्वास्थ्य कर्मियों की बात करें तो कुल 2 लाख में से 1.80 लाख ने पहली और 1.20 लाख कर्मी ने ही दोनों खुराक ली हैं।

 

कुल 60 हजार पुलिस कर्मचारियों में से 58 हजार ने पहला और 49 हजार ने दोनों डोज ली है। इसके अलावा, सफाई कर्मचारियों समेत अन्य कर्मी पहली के बाद दूसरी डोज लेने नहीं आ रहे हैं, क्योंकि पहली और दूसरी लहर में प्रदेश में कोरोना से छह डॉक्टरों समेत 50 स्वास्थ्य कर्मियों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा, 45 पुलिसकर्मी और 43 बिजली कर्मी कोरोना से जान गंवा चुके हैं। इसलिए सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है।

अब तक केवल 26 लाख ने ली दोनों डोज
हरियाणा में 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण के बाद अब तक कुल 1 करोड़ 23 लाख 86741 लोग खुराक ले चुके हैं। इनमें से 68,53,966 पुरुष हैं और 55,30,494 महिलाएं हैं। 96,90, 776 ने पहली और 26, 95,965 ने दोनों डोज ली हैं। केंद्र से कम वैक्सीन मिलने के कारण कम लोगों को वैक्सीन मिल पाई है।

टीका लगवाने में बुजर्गों से युवा दो गुना आगे
आयु वर्ग की बात करें तो सबसे अधिक टीका लगवाने वालों में युवा शामिल हैं। 18 से 44 साल के बीच के 59,06652 युवाओं ने टीका लगवाया है, जबकि 45 से 60 साल के 3467165 ने टीका लगवाया है। सबसे कम 60 साल से अधिक आयु वाले 30,12924 लोग हैं।

कोरोना से लड़ाई में सबसे आगे फ्रंट लाइन वर्कर्स होते हैं। इसलिए सबसे पहले उनको सुरक्षित करना हमारा कर्तव्य है। अभी भी काफी संख्या में कर्मचारी ऐसे हैं, जिन्होंने पहली डोज तो ले ली है लेकिन दूसरी नहीं ली है। जो कर्मचारी दूसरी डोज नहीं लेगा, उसका वेतन रोकने का निर्देश दिया गया है। दूसरी डोज की प्राथमिकता के लिए कैंप भी लगाए जाएंगे। -अनिल विज, स्वास्थ्य मंत्री।

 

यह भी देखे:-

WB Assembly Elections: गृहमंत्री अमित शाह का डोर-टू-डोर कैंपेन, कोलकाता के भवानीपुर में चुनाव प्रचार
दर्दनाक : ट्रक ने तीन को कुचला, दो की मौत
नए शोध में दावा, मिल गए पक्के सबूत, हवा से फैल रहा है कोरोना; एक्सपर्ट ने बताया कैसे बचें
Corona vaccine: छह महीने बाद सस्ती होने की जगह, महंगी हुई कोरोना की वैक्सीन
14 साल पहले घर से चला गया था बेटा, लौटा तो लग्जरी कार और ट्रकों का मालिक बनकर, दिलचस्प है ये कहानी
प्रवीण भाई तोगड़िया को मंदिर में जाने से रोका गया
यूपी बोर्ड के टापर्स छात्रों को करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने किया सम्मानित
उत्तर प्रदेश : जिला के पुलिस कप्तानों में फेरबदल
पहल : बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में दर्ज हुआ गाजियाबाद नगर निगम, ग्रीन बॉन्ड जारी करने की तैयारी
गिरफ्तार पाक आतंकी ने कैसे बनवाया अपना फेक ID कार्ड, पढ़े पूरी रिपोर्ट
Aryan Khan Drugs Case: आर्यन खान को दी गईं विज्ञान की किताबें, दूसरे आरोपियों जैसा ही मिल रहा खाना
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन
विनीता कसाना को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने किया सम्मानित
अन्तार्ष्ट्रीय सौर गठबंधन में रयान स्कूल ग्रेनो का प्रतिनिधित्व
सपा व्यापार सभा की हुई समीक्षा बैठक
मुकेश अंबानी के घर के बाहर PPE किट में सचिन वाझे ही थे? NIA कर रही है जांच