Weather Update 5 August: दिल्ली-यूपी और हरियाणा में अगले कुछ घटों में हो सकती है बारिश
नई दिल्ली । Today Weather: पूरा देश इस वक्त मानसूनी बारिश से भीग रहा है। कहीं बारिश से मौसम सुहाना हो गया है तो कहीं बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। पिछले छह दिनों से लगातार से दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में बारिश से मौसम सुहाना हो गया है, लेकिन यह बारिश कहीं-कही आफत भी साबित हुई। जगह-जगह जलभराव के चलते लोगों को काफी दिकक्तों का सामना करना पड़ा। फिलहाल दिल्ली-हरियाणा सहित अधिकतर राज्यों में बारिश रूक गई है। आज यानी 5 अगस्त के मौसम के ताजा अपडेट की बात करें तो आज भी देश के कई इलाकों में बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली, यूपी और हरियाणा के कई इलाकों में आज भी बादल छाए रहेंग और बारिश हो सकती है।
05/08/2021: 08:20 IST; Thunderstorm with light to moderate intensity rain would occur over and adjoining areas of isolated places of Delhi (Model Town), Karnal, Assandh, Panipat, Jind (Haryana) Saharanpur, Gangoh, Deoband, Muzaffarnagar, Shamli, Kandhla (U.P.) during next 2 hours pic.twitter.com/8X7UGgC4il
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 5, 2021
अगले कुछ घंटों में दिल्ली-यूपी हरियाणा में बरस सकते हैं मेघा
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, अगले कुछ घंटों में दिल्ली के मॉडल टाउन हरियाणा के करनाल, असंध, पानीपत, जींद और यूपी के सहारनपुर, गंगोह, देवबंद, मुजफ्फरनगर, शामली, कांधला में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा आज उत्तराखंड और पंजाब में भी बारिश हो सकती है।