खुले में कूड़ा फेंकने पर 2 संस्थानों पर 1-1 लाख का जुर्माना
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने खुले स्थानों पर अनियोजित तरीके से कूड़ा फेंकने व गंदगी फैलाने पर 2 संस्थानों पर 1–1 लाख का जुर्माना लगाया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग की तरफ से अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें कहीं पर खुले में कूड़ा मिलने पर जुर्माना लगाने की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में जनस्वास्थ्य विभाग ने सेक्टर ईकोटेक extension-1 स्थित न्यू शमा लैबोरेट्रीज और लोस्ट फर्नीचर संस्थान पर खुले में कूड़ा फेंकने के कारण एक–एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक सलिल यादव की तरफ से जारी नोटिस में दोनों संस्थानों को 1 सप्ताह में जुर्माने की रकम जमा कराने का निर्देश दिया गया है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि अगर इस तरह की गलती दोबारा हुई तो जुर्माने की रकम बढ़ा दी जाएगी साथ ही विधिक कार्यवाही भी की जाएगी।