रोटरी क्लब ग्रेनो ने लगाया मिंडा सिल्का में ब्लड डोनेशन कैंप
रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा द्वारा मिंडा सिल्का कंपनी इकोटेक 3 ग्रेटर नॉएडा में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया | कैम्प में मुख्य अतिथि रोo ललित खन्ना जी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (22-23) 3012 रहे ।
रोo ललित खन्ना जी ने बताया की हमें गर्व महसूस होता हे की जब हमारे द्वारा दिया गया खून किसी की जान बचाकर एक अनजान मनुष्य के शरीर में रहता हे।रोटरी स्वयं से पहले सेवा सिखाती हे।
मिंडा सिल्का के एचआर हेड संदीप मोहंती ने बताया कि कैंप में 38 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया जिसमें 15 लोग हीमोग्लोबिन कम होने के कारण ब्लड डोनेट नहीं कर पाए बाकी बचे 23 लोगों ने ब्लड डोनेट किया।
क्लब सचिव कपिल शर्मा ने भी अपने जन्मदिन पर ब्लड डोनेट किया।
क्लब अध्यक्ष अशोक अग्रवाल के पुत्र यश अग्रवाल ने भी 18 वर्ष की आयु होने पर पहली बार व बेटी आशी अग्रवाल ने भी ब्लड डोनेट किया।
कैंप में अशोक अग्रवाल , कपिल गुप्ता, मुकुल गोयल ,कपिल शर्मा ,आदित्य अग्रवाल ,परविंदर चौहान आदि सदस्य मौजूद रहे । मिंडा सिल्का कंपनी से संदीप मोहंती, अमित चौधरी, विपिन कुमार, अनिता, रूबी आदि मौजूद रहे।