Tokyo Olympics 2020 Day 13: पहलवान रवि दहिया ने पदक किया पक्का, नीरज चोपड़ा भी फाइनल में
नई दिल्ली। टोक्यो ओलिंपिक के 13वें दिन भारत के भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने मेंस जेवलिन थ्रो इवेंट में टॉप पर रहते हुए क्वालीफिकेशन राउंड पूरा किया और फाइनल राउंड में जगह बनाई। वहीं, पहलवान रवि दहिया फाइनल में पहुंच गए हैं। इसके साथ भारत के नाम एक और पदक सुनिश्चित हो गया है। अब वे गोल्ड नहीं तो कम से कम सिल्वर मेडल जरूर लेकर आएंगे। रवि कुमार दहिया की जीत के साथ भारत के खाते में कुल 4 मेडल हो गए हैं। रवि कुमार के अलावा मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग, पीवी सिंधू ने बैडमिंटन और लवलीना बोरगोहेन ने बॉक्सिंग में मेडल दिलाया है।
Tokyo Olympics 2020 India Updates
रेसलर दीपक पूनिया को सेमीफाइनल में मिली हार
रेसलर दीपक पूनिया का सेमीफाइनल में हार गए हैं। दीपक पूनिया को 87 किलोग्राम भार वर्ग के मुकाबले में अमेरिका के डेविड मॉरिस टेलर ने हराया। वह अभी कांस्य पदक की रेस में बरकरार हैं। दीपक को 10-0 से हार का सामना करना पड़ा।
रवि दहिया फाइनल में पहुंचे
पहलवान रवि दहिया ने सेमीफाइनल मुकाबला में जीत दर्ज की है। 57 किलोग्राम भार वर्ग में रवि ने कजाकिस्तान के नुरिस्लाम सनायेव को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इसके साथ ही भारत के नाम एक और पदक सुनिश्चित हो गया है। वे अब कम से कम सिल्वर लेकर आएंगे। रवि को विक्ट्री बाय फॉल रूल से विजेता करार दिया गया। उन्होंने कजाक पहलवान को चित करके मुकाबला जीता। अंतरराष्ट्रीय कुश्ती में इसे विक्ट्री बाय फॉल कहा जाता है।