सीबीएसई 10 वीं के नतीजे घोषित, ग्रेनो के छात्र रहे अव्वल, जानिए स्कूलों का परिणाम
ग्रेटर नोएडा : आज सीबीएसई ने 10 वीं के नतीजे घोषित कर दिए। ग्रेटर नोएडा के विभिन्न स्कूलों का परिणाम लगभग शत-प्रतिशत रहा।
ऑक्सफ़ोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने झंडे गाड़े
एस्टर पब्लिक स्कूल की टॉपर बनीं कीर्ति गुप्ता
एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा/ नोएडा एक्सटेंशन सी. बी. एस. ई. बोर्ड परीक्षा 2021 का दसवीं कक्षा का परिणाम सर्वोच्च रहा है 99.4 प्रतिशत के साथ कीर्ति गुप्ता प्रथम स्थान , दिशा मौर्य ने 99.2% दूसरे स्थान , तृतीय स्थान पर 97.4% के साथ अस्मि नेगी 96.6 प्रतिशत के साथ प्रिन्स रंजन 96.4 प्रतिशत दीक्षा भाटी नव्या सिंह 95.8%, मीमांसा 95.6 % प्रत्यूष हजारा 94%,मयंक राणा 94.4%,आँचल मौर्या 94,वैभव वशिष्ठ 93.4% कशिश पाल 93.2% पराग तोंगड़ 92.8% वैभव साकलान 92.4% प्रियांजलि 91.6% आलिया 91.6% दीप्ती पांडेय 91.4% ऐश्वर्य प्रदीप 91.2% प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया तो विषयवार सर्वाधिक प्राप्तांक अग्रेजी 99, विज्ञानं 100 अंक सामाजिक, विज्ञानं 100 , गणित 99 हिंदी 98, फ्रेंच 96%, आई. टी .100, क्रमशः रहा, छात्रों की इस उपलब्धि पर संस्थान समूह के अध्यक्ष श्री वी. के.शर्मा जी ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की शुभेच्छा प्रदान करते हुए प्राचार्या एवं शिक्षकों के परिश्रम की सराहना किया। विद्यालय को सभी विद्यार्थियों पर गर्व है जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और पूरी लगन से अच्छे परीक्षा परिणाम प्राप्त किए ।यह उत्सव मनाने का क्षण है और एक नई शुरुआत का प्रारंभ भी है ,नई चुनौतियों का सामना करते हुए अपने सपनों को साकार करने के लिए।
TOPPERS OF H.L. INTERNATIONAL SCHOOL GREATER NOIDA
जी. डी. गोयंका ग्रेटर नोएड़ा के दसवीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा
जी. डी. गोयंका ग्रेटर नोएड़ा के दसवीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा(ग्रेनो दि0 03 अगस्त) स्वर्ण नगरी स्थित जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल के दसवीं के छात्रों ने फिर से अपने विद्यालय, अध्यापकों व परिवार का नाम रोशन किया। आज दोपहर जैसे ही सी. बी. एस. ई. द्वारा कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई तथा परिणाम को देखते ही विद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। अध्यापकों ने प्रधानाचार्या के साथ अपार प्रसन्नता व्यक्त करते हुए एक दूसरे को आन लाइन बधाइयाँ दी। परिणाम को देखते ही कुछ विद्यार्थियों ने अपनी प्रसन्नता प्रकट करते हुए अपने अध्यापकों को फोन किया। सभी ने उनकी मेहनत व लगन की सराहना की। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ0 रेणू सहगल ने छात्रों को आन लाइन अपना आशीर्वचन दिया तथा परीक्षा में सफल हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की ईश्वर से मंगल कामना कर उनका उत्साहवर्धन किया।
विद्यालय से कक्षा दसवीं (2020-21) की परीक्षा में कुल 59 छात्र व छात्राएँ सम्मिलित हुए थे जिनका परीक्षा परिणाम इस प्रकार रहा –
सम्मिलित हुए कुल छात्रों की संख्या = 59
कुल छात्रों की संख्या 90%+ = 15
कुल छात्रों की संख्या 80%+= 16
कुल छात्रों की संख्या 70 %+= 14
कुल छात्रों की संख्या प्रथम श्रेणी = 05
कुल छात्रों की संख्या द्वितीय श्रेणी = 09
- विद्यालय में प्रथम स्थान = 97.4% विप्लव रजौरा
- विद्यालय में द्वितीय स्थान = 96.8% दिशा शर्मा
- विद्यालय में द्वितीय स्थान = 96.8% अवनी अग्रवाल
- विद्यालय में तृतीय स्थान = 96.2ः%आदित्य विक्रम सिंह
- विद्यालय में चतुर्थ स्थान = 96% रिद्धी कपूर
- विद्यालय में पंचम स्थान = 94.6% दक्ष मैनी
RYAN INTERNATIONAL SCHOOL, GREATER NOIDA
समसारा विद्यालय कक्षा दसवीं के नतीजों में समसारा विद्यालय ने हांसिल की अनेक उपलब्धियाँ
समसारा विद्यालय , ग्रेटर नॉएडा ,दिनांक 03/08/2021 (मंगलवार)- मंगलवार को कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित होने पर समसारा विद्यालय में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी | ये वो पल था जिसका सभी को बेसब्री से इंतज़ार था | कक्षा दसवीं के सभी विद्यार्थी अच्छे अंकों से पास हुए | सत्र 2020-21 में कक्षा दसवीं में 51 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी | जिसमें शत – प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए | जिसमें से महत्वपूर्ण उपलब्धि रही लावण्या मराठिया की जिन्होंने 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये | द्वितीय स्थान पर रहे पृथ्वी राज चौहान जिन्होंने 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये और तृतीय स्थान पर रही नमिता दीक्षित जिन्होंने 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये | चौथे स्थान पर रहे भानू चौधरी जिन्होंने 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये | पांचवे स्थान पर रहे रितेश बडाना जिन्होंने 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये | समसारा विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विक्रम जीत सिंह शास्त्री जी और डायरेक्टर श्रीमती केतकी शास्त्री जी ने सभी विद्यार्थियों को इस परिणाम के लिए बधाई दी और सबके परिश्रम की सराहना की | समसारा विद्यालय की प्रधानाचार्या कैप्टेन प्रवीन रॉय जी ने दसवीं के नतीजों पर अत्यंत ख़ुशी जताई और इसे विद्यार्थियों के साथ – साथ अध्यापिकाओं और अभिभावकों की मेहनत का परिणाम बताया | उन्होंने समसारा विद्यालय की इस उपलब्धि पर सभी समस्त समसारा परिवार को बधाई दी |
ग्रेटर नोएडा स्थित जे पी इंटरनेशनल स्कूल के 10वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा परिणाम 90%रहा ।
परीक्षा में 18. 5 % छात्रों ने 90% अंक प्राप्त किए और 477 छात्रों ने विभिन्न विषयों में 90 से ऊपर अंक प्राप्त गौरान्वित किया है ।
भूमि शर्मा 99% अंकों के साथ प्रथम स्थान पर तथा आदित्य यादव 97.8% अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर एवं आदित्य चौहान तथा उन्नति कुलश्रेष्ठ 97% अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे ।
स्कूल के प्रबंधक रोशन अग्रवाल एवं उप प्रबंधक अमित सक्सेना जी ने छात्रों को उनकी सफलता पर बधाई दी।
इस अवसर पर स्कूल की प्रचार्या रूबी चंदेल ने छात्रों की सफलता पर उन्हें हार्दिक बधाइयां दीं तथा कहा कि यह छात्रों और शिक्षकों के अथक परिश्रम से ही संभव हो पाया है।
जे पी पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा के छात्रों ने सीबीएसई 10 वीं की परीक्षा के परिणामों में उत्तम प्रदर्शन किया
जे पी पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा के छात्रों ने ब्ठैम् की 10 वीं परीक्षा के परिणामों में 100% उर्त्तीण रहे और 53 छात्रों में से 14 छात्रों ने 9०% से ऊपर अंक प्राप्त कर छात्रों ने विद्यालय का नाम रोशन किया।
पर्व गुप्ता ने 99.8% अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान और राज्य में टॉप टेन में जगह बनाई।
वरूण शर्मा ने 98% अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय लिया और वेदांग गोयल 96.7% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहा।
ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से शिक्षकों ने छात्रों के साथ लगातार परिश्रम व अभ्यास से छात्रों का मनोबल बढ़ाया और छात्रों को बोर्ड की परीक्षा के लिए तैयारी कराई। विद्यालय के द्वारा बनाई गई योजनाओं अनुसार छात्रों की आंतरिक परीक्षाओं का परिणाम आज सीबीएसई के द्वारा तय किये गए मानकों पर छात्रों ने अच्छे अंक प्राप्त किए।