राजनीति: गृह मंत्री अमित शाह से मिले एनसीपी प्रमुख शरद पवार, सियासी अटकलें तेज
संसद के मॉनसून सत्र के बीच राकांपा प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को भाजपा नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस मुलाकात में किन मुद्दों पर चर्चा हुई इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। बता दें कि केंद्र सरकार के खिलाफ जहां कांग्रेस अन्य विपक्षी नेताओं को एकजुट करने का प्रयास कर रही है वहीं एनसीपी और भाजपा नेताओं के बीच नियमित बैठकें कई सवाल उठाती हैं।
वहीं एक दिन पहले सोमवार को एनसीपी की सांसद सुप्रिया सुले और सुनील तटकरे ने भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की थीं। साथ ही आज सुबह राहुल गांधी की चाय पार्टी में भी सुप्रिया सुले ने भाग लिया था। लेकिन अब अमित शाह से शरद पवार की मुलाकात ने सियासी हलचलें तेज कर दी है।
हालांकि सूत्रों का कहना है कि शरद पवार बाढ़ और कोरोना को लेकर गृह मंत्री अमित शाह की मुलाकात करेंगे। गौरतलब है कि पिछले महीने, शरद पवार ने नई दिल्ली में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी और नवगठित सहयोग मंत्रालय पर चर्चा की थी।
इससे पहले एनसीपी समेत कई विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने राहुल गांधी द्वारा आयोजित चाय-नाश्ते की बैठक में भाग लिया था। इस बैठक में सरकार को घेरने की रणनीति बनाई गई। हालांकि इस बैठक से आम आदमी पार्टी और बसपा ने दूरी बना ली थी।
इन सभी पार्टियों के नेताओं ने लिया बैठक में भाग
कांग्रेस, राकांपा, शिवसेना, राजद, सपा, माकपा, भाकपा, आईयूएमएल, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी), केरल कांग्रेस (एम), झारखंड मुक्ति मोर्चा, नेशनल कॉन्फ्रेंस, टीएमसी और लोकतांत्रिक जनता दल (एलजेडी) के नेता इस बैठक में भाग लिया था।