Weather Update: यूपी, दिल्ली सहित इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें- आपके क्षेत्र में कैसा रहेगा मौसम
नई दिल्ली, एजेंसी। देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। इस मूसलाधार बारिश से कई स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं तो कई स्थानों पर भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं। इस बीच मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को देश के कई राज्यों में भारी बारिश के आसार जताए हैं। साथ ही कुछ राज्यों के लिए विभिन्न अलर्ट भी जारी किया है। वहीं दिल्ली की बात करें तो यहां जुलाई में कम बारिश हुई थी लेकिन अगस्त में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है।
यूपी में होगी मूसलाधार बारिश
उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय दिखाई दे रहा है। लगातार कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। बारिश के कारण कई नदियां उफान पर हैं। उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में मंगलवार को भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका है। वहीं कई क्षेत्रों में अलर्ट जारी है।