नहीं बढ़ेगी सैलरी, केंद्र ने ठुकराया वेतन और भत्ते में बढ़ोतरी का प्रस्ताव
नई दिल्ली। दिल्ली के विधायकों के वेतन-भत्ते में वृद्धि के प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने ठुकरा दिया है। इससे दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार को झटका लगा है। पिछले कई सालों से दिल्ली के विधायकों में इजाफा करने की मांग चल रही थी। इस बाबत दिल्ली सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजे प्रस्ताव में विधायकों को प्रतिमाह 2.10 लाख रुपये वेतन-भत्ता देने की सिफारिश की थी, लेकिन इस पर सहमति नहीं बनी। बहरहाल, विधायकों को प्रतिमाह 90 हजार रुपये ही वेतन-भत्ते के रूप में मिलेंगे। इनमें 30 हजार रुपये
अन्य राज्यों की तुलना में दिल्ली में सैलरी बेहद कम
दिल्ली सरकार ने दावा किया है कि देश के अन्य राज्यों में विधायकों को दिल्ली के विधायकों की तुलना में डेढ़ से ढाई गुना अधिक वेतन और भत्ता मिल रहा है। दिल्ली के आम आदमी पार्टी के विधायकों के मुताबिक, देश के अन्य राज्यों की तुलना में यहां पर सैलरी कम है, जबकि दिल्ली महंगा शहर है। ऐसे में हमें जन सेवा करने में भी दिक्कत पेश आ रही है।